Chandrashekhar On Mayawati: आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित करने को लेकर मायावती पर हमलावर हुए चंद्रशेखर आजाद, जानिए क्या कुछ कहा
Azad Samaj Party Chief: आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने काशीराम के आदर्शों को तिलांजलि दे दी है.
![Chandrashekhar On Mayawati: आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित करने को लेकर मायावती पर हमलावर हुए चंद्रशेखर आजाद, जानिए क्या कुछ कहा Chandrashekhar Azad On Mayawati says She become Political Weak Bahujan Samaj Party Bhim Army Azad samaj Party Chandrashekhar On Mayawati: आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित करने को लेकर मायावती पर हमलावर हुए चंद्रशेखर आजाद, जानिए क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/0d89d6c497874a595c007ed33ecbc3a91694860740770125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrashekhar Azad On BSP: पूर्व की भीम आर्मी और अब की आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अब बहन जी राजनीतिक रूप से कमजोर हो गईं हैं. इसके साथ ही आजाद ने आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं.
यूट्यूब चैनल यूपी तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “उनकी घर की पार्टी है और ये घर का निर्णय है. पार्टी के नेता ने परिवार के सदस्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. फिर जनता को तय करना है. अगर किसी ने परिवार के पक्ष में फैसला ले लिया है तो मेरी शिकायत नहीं है लेकिन उनके पहले के बयान को देखते हुए उनका निर्णय ठीक नहीं है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाया कि वो अपने बेटा बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे तो आपने क्या किया.”
‘विचारधारा बदलकर परिवार के लोगों को पार्टी में स्थापित किया’
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक ने आगे कहा, “स्वामी प्रसाद तो सिर्फ अपने बेटा बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन आपने तो अपनी विचारधारा बदलकर परिवार के लोगों को स्थापित ही कर दिया. ये निर्णय बहुजन समाज पार्टी में कितनी निराशा पैदा करेगा. वो कहती हैं कि मैंने ये जिम्मेदारी इसलिए दी क्योंकि आनंद मोहन विश्वासपात्र इंसान हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि पार्टी में आपको किसी और पर विश्वास ही नहीं है.”
‘काशीराम ने इतने नेता तैयार किए, बहन जी ने कितने किए’
चंद्रशेखर आजाद ने सवाल करते हुए कहा, “बहुजन समाज पार्टी में काशीराम ने इतने नेता तैयार किए खुद बहन जी को भी उन्होंने ही तैयार किया लेकिन बहन जी समाज में एक भी नेता तैयार नहीं कर पाईं जिसको जिम्मेदारी दे सकती थीं. उन्होंने तो काशीराम के आदर्शों को तिलांजलि दे दी. एक नेता का कमिटमेंट उसको आगे भी बढ़ाता है और उसको कमजोर भी करता है. जिन लोगों ने दल को आगे बढ़ाने के लिए अपना खून दिया उनके लिए बहन जी ने क्या किया?”
ये भी पढ़ें: Akash Anand: बीएसपी में उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)