Chandrashekhar Singh Ramcharitmanas Controversy: बीते दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरितमानस पर एक विवादित टिप्पणी देकर बवाल खड़ा कर दिया. उनके बयान की लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की. हालांकि, अभी तक चंद्रशेखर सिंह ने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है और न ही माफी मांगी है. इसी बीच अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठने लगी है. प्रयागराज के माघ मेले में आए शिव योगी मौनी महाराज ने झूंसी थाने में शिक्षा मंत्री के खिलाफ शिकायत दी है.
शिव योगी मौनी महाराज ने रामचरितमानस पर अमर्यादित टिप्पणी के लिए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि बिहार के शिक्षा मंत्री की टिप्पणी राष्ट्र के राम भक्तों और सर्व समाज के भक्तों का घोर अपमान है. उन्होंने शिकायत में कहा, "यह बयान जातीय विवाद पैदा करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे जनजीवन में संकट और भय पैदा होगा."
'दंगा फैलाने की साजिश है'
शिव योगी मौनी महाराज ने ये भी कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने और दंगा फैलाने की साजिश है. बता दें कि रामचरितमानस पर दिए बयान के बाद से ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की खूब आलोचना हो रही है और संतों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
नीतीश कुमार भी मंत्री के बयान से नाखुश
सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने शिक्षा मंत्री के बयान से नाखुश हैं. बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर सिंह से कहा कि "आप ये सब क्या बोलते रहते हैं? आपको काम पर ध्यान देना चाहिए." नीतीश कुमार की इस बात पर शिक्षा मंत्री ने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, "कुछ गलत नहीं बोले हैं."
चंद्रशेखर सिंह ने क्या बोला था?
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार (11 जनवरी) को तुलसीदास की रामचरितमानस को "समाज में नफरत फैलाती है" कहकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, "रामचरितमानस का विरोध क्यों किया गया और किस हिस्से का विरोध किया गया? निचली जाति के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति नहीं थी और रामचरितमानस में कहा गया है कि निम्न जाति के लोग शिक्षा प्राप्त करने से वैसे ही जहरीले हो जाते हैं जैसे दूध पीने के बाद सांप हो जाता है. मनुस्मृति, रामचरितमानस, गुरु गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स … ये किताबें ऐसी किताबें हैं जो नफरत फैलाती हैं."
ये भी पढ़ें- 'पिछली सरकारों में युवाओं को मिलती थीं गोलियां, BJP सरकार निषादों के सपने कर रही साकार', बोले CM योगी