श्रीहरिकोट: चांद पर भारत के मिशन को आगे ले जाने के लक्ष्य से चंद्रयान- 2 को 2019 के जनवरी महीने में लॉन्च किए जाने जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लॉन्च को लेकर 3 जनवरी से 16 फरवरी के बीच की संभावित तारीख तय की गई है.


चंद्रयान- 2 इस लिहाज़ से अहम है कि चांद के जिस हिस्से में बर्फ मिलने की बात पर नासा ने मुहर लगाई है ये उस हिस्से में और गहरी खोज करेगा. नासा ने चंद्रयान की उस खोज पर मुहर लगाई है जिसमें चाद के साउथ पोल में बर्फ मिलने की बात सामने आई थी.


इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए इस मिशन के एक अधिकारी ने कहा कि नासा का चंद्रयान- 1 की खोज पर मुहर लगाना कई मायनों में अहम है. चंद्रयान- 2 चांद के साउथ पोल पर सॉफ़्ट लैंडिंग करेगा और रोवर वहां मौजूद चीज़ों का विश्लेषण करेगा.


उन्होंने आगे कहा कि इस मिशन से हमें चांद से जुड़ा और डेटा मिलेगा जिससे हमें इसे समझने में और मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि चंद्रयान- 2 के ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर जैसे तीन अहम हिस्से हैं. इसमें 13 पे-लोड होंगे जिनके सहारे चांद पर संभावित खनिज पदार्थ, बर्फ और पानी तलाशने की कोशिश होगी.


22 अगस्त को लगी चंद पर बर्फ की ख़बर पर मुहर
आपको बता दें कि हाल ही अंतरिक्ष में भारत की बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चंद्रयान- 1 को मिले उस डेटा की जानकारी पर मुहर लगाई है जिसमें चांद पर बर्फ मिलने की बात थी. भारत के उपग्रह चंद्रयान- 1 ने ही चांद पर बर्फ होने की खबर दी थी.


नासा ने खोजा था चंद्रयान भारत के उपग्रह चंद्रयान वन को 10 साल पहले अंतरिक्ष में भेजा गया था. पिछले साल मार्च में ही नामा ने चंद्रयान- 1 को खोज निकाला था. लॉन्च होने के बाद ये उपग्रह आठ साल तक अंतरिक्ष में कहीं गुम हो गया था.


चांद की सतह पर बहुत ज़्यादा मात्रा में बर्फ है
नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर ब्राइडेनस्टीन ने कहा, "हमें पता है कि चांद की सतह पर बहुत ज़्यादा मात्रा में बर्फ है." मंगलवार को रायटर्स के साथ इंटरव्यू के दौरान ब्राइडेनस्टीन ने कहा कि हमें चाद पर बर्फ होने के जानकारी उस डेटा से मिली जो भारत के चंद्रयान ने इक्ट्ठा किया था.


भेजा जा सकता है मैन मिशन
इस ताज़ा जानकारी के बाद नासा चांद पर ऐसा स्पेस मिशन भेजने का प्लान बना रहा है जिसमें इंसान शामिल होंगे. इन्हीं के जरिए इस बात को और पुख्ता किया जाएगा कि बर्फ मिलने के बाद चांद पर और क्या संभावनाएं हैं.


पहली बार कंफर्म हुई है बर्फ मिलने की बात
ये पहली बार है जब चांद की सतह पर बर्फ होने की बात पर वैज्ञानिकों ने मुहर लगाई है. चांद के पोलर क्षेत्र में भारी मात्रा में बर्फ होने की बात कही गई है. हालांकि, ये भी कहा गया है कि अभी इस बारे में बहुत अध्ययन किए जाने की ज़रूरत है.


Full Press Conference: अमर सिंह का तीखा हमला- आज़म खान ना हिन्दू का खून है ना मुसलमान का