नई दिल्ली: भारत सरकार ने चंद्रयान-3 को हरी झंडी दे दी है. इसरो प्रमुख के. सिवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा इसका प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है और चंद्रयान-3 को अगले साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने गगनयान प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया.


चंद्रयान-3 को लेकर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के प्रमुख के. सिवन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान सिवन ने बताया, "चंद्रयान-3 को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है और इसकी सभी प्रक्रिया सही से चल रही हैं.'' सिवन ने जानकारी देते हुए बताया, ''चंद्रयान-3 का प्रारूप चंद्रयान-2 की ही तरह है. चंद्रयान-2 में ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर प्रारूप था. इन सब का पहले ही इस्तेमाल हो चुका है.''





अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसरो प्रमुख ने गगनयान प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''हमनें गगनयान प्रोजेक्ट पर काफी प्रगति की है, और काफी काम हो भी चुका है. इसके लिए अंतरिक्ष यात्रियों की चयन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.'' सिवने ने बताया, गगनयान प्रोजेक्ट के लिए हमने चार अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है और उनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है और आगे की ट्रेनिंग जनवरी के तीसरे हफ्ते में होगी.


इसके अलावा के. सिवन ने एक और स्पेस पोर्ट खोले जाने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, दूसरे स्पेस पोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण हो चुका है. ये स्पेस पोर्ट तमिलनाडू के तूतीकोरेन जिले में होगा.


ये भी पढ़ें


बिपिन रावत ने संभाला देश के पहले CDS का पदभार, कहा- अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं सशस्त्र बल

अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो पढ़ें ये खबर, आज से बदल गए हैं ये नियम