Chandrayaan-3: ‘भारत के पास चांद की सबसे बढ़िया तस्वीर’, इसरो चीफ ने बताया कब तक चलेंगे टेस्ट्स
Chandrayaan-3 Update: केरल के तिरुवनंतपुरम में इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि भारत के पास चांद की सबसे बेहतरीन फोटो है.
![Chandrayaan-3: ‘भारत के पास चांद की सबसे बढ़िया तस्वीर’, इसरो चीफ ने बताया कब तक चलेंगे टेस्ट्स Chandrayaan 3 ISRO Chief S Somanath Says India Has Best Picture Of The Moon Chandrayaan-3: ‘भारत के पास चांद की सबसे बढ़िया तस्वीर’, इसरो चीफ ने बताया कब तक चलेंगे टेस्ट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/04be1562aadbffcad84397165b24e8ff1693109569058131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrayaan-3 On Moon: भारत का चंद्रयान-3 अब चांद पर है. 23 अगस्त की तारीख अब इतिहास में दर्ज हो चुकी है. इस तारीख को नेशनल स्पेस डे के नाम से जाना जाएगा. इन सब के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चीफ एस सोमनाथ ने कहा है कि भारत के पास चांद की सबसे बेहतरीन फोटो है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे पास रियल रेगोलिथ की सबसे नजदीकी फोटो है. वो बहुत ही बहुमूल्य चीजें हैं और वो दुनिया में किसी के पास नहीं है. इतनी नजदीक वाली फोटो किसी के पास नहीं हैं. वे सभी आएंगी लेकिन थोड़ी देर से क्योंकि उन सभी को हमारे कंप्यूटर सेंटर और इंडियन स्पेसक्राफ्ट एंड एक्सप्लोरेशन मिशन डेटा सेंटर में आना होगा. वहां से वैज्ञानिक बड़ी मात्रा में मूल्यांकन लेंगे और करेंगे.”
लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के बारे में अपडेट
विक्रम और प्रज्ञान के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने कहा, “ये अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर बहुत हेल्दी हैं और उनमें लगे पांच उपकरण अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. हम आशा कर रहे हैं कि आने वाले 10 दिनों में 3 सितंबर से पहले हम सभी एक्सपेरीमेंट करने में सफल होना चाहिए. बहुत से तरीके हैं जिनके लिए अलग-अलग परीक्षण करने पड़ते हैं. रोवर को विभिन्न साइटों का परीक्षण भी करना है क्योंकि उसे खनिज परीक्षण करना होता है इसके लिए उसे चारों ओर घूमना होता है और विभिन्न प्रयोग करने होते हैं.”
गगनयान मिशन पर क्या बोले इसरो चीफ
वहीं, गगनयान मिशन पर एस सोमनाथ ने कहा, “गगनयान के लिए हमारी वही टीम है. मेरे पास कोई गगनयान, चंद्रयान या फिर आदित्य की टीम नहीं है. हमारे पास वही टीम है. वो अपना अत्याधुनिक काम करेंगे. चंद्रयान-3 की सफलता से मिले आत्मविश्वास के साथ हमें आशा है कि हम गगनयान मिशन के साथ भी बेहतर करेंगे.”
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: 'शिव शक्ति नाम पर विवाद की जरूरत नहीं...', चांद पर लैंडिंग साइट को लेकर बोले इसरो चीफ सोमनाथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)