Chandrayaan 3 Launching: चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया बुधवार (23 अगस्त) की शाम शुरू हो चुकी है. इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर से वचुर्अल माध्यम के जरिए भारतीय अंतरिक्ष केंद्र अनुसंधान (ISRO) KS केंद्र से जुड़ गए हैं. 


पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘‘भारत अब चांद पर है और अब ‘चंद्र पथ’ पर चलने का समय है.’’ उन्होंने आगे कहा कि जब हम अपनी आंखों के सामने ऐसा इतिहास बनते हुए देखते हैं तो जीवन धन्य हो जाता है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्रीय जीवन की चिरंजीव चेतना बन जाती है.


पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह पल अविस्मरणीय है, यह क्षण अभूतपूर्व है, यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है. यह क्षण नए भारत के जयघोष का है. यह क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने का है. यह क्षण जीत के चंद्र पथ पर चलने का है. यह क्षण 140 करोड़ धड़कनों के सार्म्थय का है. यह क्षण भारत में नई ऊर्जा, नये विश्वास, नई चेतना का है। ये क्षण भारत के उदयमान भाग्य के आह्वान का है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा वर्ष है, जिसमें दुनिया भारत की जी-20 अध्यक्षता देख रही है. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का हमारा दृष्टिकोण दुनिया भर में गूंज रहा है. यह मानव-केंद्रित दृष्टिकोण जो हम प्रस्तुत करते हैं, उसका सार्वभौमिक रूप से स्वागत किया गया है. हमारा चंद्रमा मिशन भी उसी मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित है.'' 


इंडिया इज ऑन द मून- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस सफलता को भारत के ‘उदीयमान भाग्य के आह्वान’ का भी बताया और कहा कि अमृत काल की प्रथम प्रभा में सफलता की यह अमृत वर्षा हुई है.  उन्होंने कहा, ‘‘हमने धरती पर संकल्प लिया और चांद पर उसे साकार किया. हमारे वैज्ञानिक साथियों ने भी कहा है ‘इंडिया इज ऑन द मून’. आज हम अंतरिक्ष में नए भारत की नई उड़ान के साक्षी बने हैं.’’


ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Landing: 'चंदा मामा दूर के नहीं...', चांद पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर बोले पीएम मोदी