Chandrayaan 3 Landing on Moon: चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. चंद्रयान-3 के चांद की सतह पर लॉफ्ट लैंडिंग की खबर दुनिया भर में चर्चा का विषय है. दुनियाभर के नेताओं ने भारत और इसरो को मिशन मून के सफल होने की बधाई दी. भारत में भी कई राजनेताओं ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर इसरो को बधाई दी. हालांकि, इस बीच कुछ नेताओं के बयानों ने खुद उनकी किरकिरी करा दी.
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, ''हम कामयाब हुए और सेफ लैंडिंग हुई जो यात्री गए हुए हैं हमारे उनको सलाम करता हूं. हमारा देश एक कदम और साइंस और स्पेस में आगे बढ़ा, उसके लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं.'' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अशोक चांदना के बयान की चुटकी लेना शुरू कर दी, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि चंद्रयान 3 मिशन मानवरहित है.
राकेश शर्मा को राकेश रोशन बोल गईं सीएम ममता
इस लिस्ट में दूसरा नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए अंंतरिक्ष में भारत की पहली कोशिश का जिक्र कर रही हैं. जब पहली बार भारत के अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा स्पेस में गए थे. इस वाकये का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने राकेश शर्मा को राकेश रोशन बोल दिया. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
चंद्रयान 3 के बारे में अनजान थे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो इन दोनों नेताओं से भी आगे निकले. एक पत्रकार ने नीतीश कुमार चंद्रयान 3 को लैंडिंग पर टिप्पणी करने कहा तो वे एकदम ठिठक से गए. उनके चेहरे के हावभाव से अंदाज लगाया जा सकता था कि उन्हें इस मिशन की कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने धीरे से नीतीश कुमार के कान में कुछ कहा, तब जाकर नीतीश कुमार ने कहा कि चंद्रयान तो अच्छी बात है.
धरती पर सकुशल लौटने पर स्वागत करना चाहिए- ओमप्रकाश राजभर
सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन चंद्रयान 3 मिशन लैंडिंग से पहले उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि बेबाकी उनपर भारी पड़ गई.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ''हम तो भारत के उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हैं. दिन प्रतिदिन रिसर्च करके नई खोज कर रहे हैं. जो चंद्रयान 3 की बात कर रहे हैं, इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं. कल धरती पर सकुशल उसके आने का जो टाइम है, आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए.'' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खूब तंज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: