मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए गोवा में नेतृत्व में बदलाव की जरूरत: बीजेपी नेता
केंद्रीय आयुष मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीपद नाइक ने कहा कि हमें आज नहीं तो कल गोवा के नेतृत्व में बदलाव करना होगा. इसकी जरूरत है. आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री स्वस्थ नहीं हैं लेकिन वह इन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं.
पणजी: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य पर गौर करते हुए राज्य में ‘आज नहीं तो कल’ नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है. पर्रिकर पिछले कई महीनों से अग्न्याशय (पेनक्रियाज) की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. वह दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद 14 अक्टूबर को राज्य में लौटे हैं.
केंद्रीय आयुष मंत्री नाइक ने कहा, ‘‘ हमें आज नहीं तो कल नेतृत्व में बदलाव करना होगा. इसकी जरूरत है. आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री स्वस्थ नहीं हैं लेकिन वह इन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं.' राज्य में नेतृत्व में बदलाव की बात हो रही है लेकिन बीजेपी लगातार इससे इंकार करती रही है.
Change (of leadership in Goa) will have to be done today or tomorrow. It is a requirement. You know the Chief Minister's health is not good. But he (Goa CM Manohar Parrikar) is still working in this condition: Shripad Naik, Union Minister of State for AYUSH. (09.11.18) pic.twitter.com/jsauFNwM9n
— ANI (@ANI) November 9, 2018
कांग्रेस गोवा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती रही है. पर्रिकर दिल्ली के एम्स से 14 अक्टूबर को लौटने के बाद से एक बार भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं. वह अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं. उनके निजी निवास को एक अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. चिकित्सक और अर्धचिकित्सा कर्मी 24 घंटे वहां तैनात हैं.
कांग्रेस नेता का विवादित बयान, गोवा के CM मनोहर पर्रिकर नहीं रहे तो उनका श्राद्ध करो