नई दिल्ली: अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा है कि दीवाली के दिन मेट्रो सेवा टर्मिनल स्टेशनों पर रात 10 बजे तक ही उपलब्ध हो सकेगी. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘7 नवंबर को दीवाली के दिन अंतिम मेट्रो सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात में 11 बजे के बजाय 10 बजे तक ही उपलब्ध हो पाएगी.’’


बयान में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवा दिवाली के दिन सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह के 4:45 बजे से ही शुरू होगी.


लखनऊ मेट्रो के समय में भी बदलाव
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने भी दीवाली के दिन मेट्रो के समय में बदलाव किया है. एलएमआरसी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि दीवाली पर मेट्रो संचालन के समय में तीन घंटे की कटौती की गयी है. दीवाली पर मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से आखिरी मेट्रो 7 बजे और चारबाग स्टेशनों से 7.16 बजे रवाना होगी.


ये भी पढ़ें:


दिवाली से पहले दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, प्रदूषण अब भी खतरनाक स्तर के पास


तेल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी, आज 14 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल


दिल्ली: 23 अक्टूबर से अबतक 3800 किलो से ज्यादा पटाखे जब्त, 26 लोग गिरफ्तार


ये भी देखें: