नई दिल्ली : लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़े बदलाव कर दिए हैं. कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. इसके साथ ही खास बात यह है कि ज्यादातर चेहरे 50 साल की उम्र के नीचे हैं. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर के यह जानकारी दी है.


अविनाश पांडेय को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है


बदलावों के तहत अविनाश पांडेय को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही पंजाब की जिम्मेदारी सुनील जाखड़ के हाथों सौंपी गई है. प्रीतम सिंह को उत्तराखंड भेजा गया है जबकि विवेक तंखा को पार्टी के कानूनी और मनवाधिकार सेल का चेयरमैन बनाया गया है.


अनुसूचित जातियों से भी नए चेहरों को मौका दिया गया है


खास बात यह है कि जिन 17 लोगों को प्रभार दिए गए हैं उनमें से 10 लोग 50 साल से कम उम्र के हैं. अनुसूचित जातियों से भी नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें वर्षा गायकवाड और तरुण कुमार मुख्य हैं. गौरतलब है कि संगठन में बदलाव के लिए मांग काफी समय से उठ रही है. अब देखना है कि बदलाव का यह सिलसिला जारी रहेगा क्या ?