Bharat Jodo Yatra Schedule for MP: कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब 23 नवंबर को शुरू होगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (Wayanad) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा पहले 20 नवंबर को राज्य में शुरू होने वाली थी.
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (KK Mishra) ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 21 और 22 नवंबर को गुजरात दौरे पर होंगे. इस वजह से यात्रा के कार्यक्रम (Bharat Jodo Yatra Schedule) में परिवर्तन किया गया है.
एमपी में भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल
मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगी. यात्रा के ताजा शेड्यूल के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से राज्य में 20 नवंबर को प्रवेश करेगी और दो दिन के ब्रेक के बाद खंडवा, खरगोन होते हुए इंदौर, उज्जैन और आगर की ओर जाएगी. पांच दिसंबर को यात्रा एमपी से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में राहुल गांधी दो सभाओं को भी संबोधित करेंगे. पहली सभा 27 नवंबर को बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में शाम के वक्त रखी जाएगी. सभा में संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 28 और 29 नवंबर को यात्रा इंदौर में रहेगी. 1 दिसंबर को राहुल गांधी उज्जैन में एक सभा को संबोधित करेंगे और संभवतः महाकाल के दर्शन भी करेंगे.
यात्रा से राहुल गांधी को क्या फायदा?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस से सहानुभूति रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि एक गंभीर नेता के तौर पर स्थापित करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को बीजेपी का मुकाबला करने में सहायता मिलेगी. विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इस यात्रा के दौरान पार्टी को जनता पर स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए किसी एक विशेष मुद्दे पर फोकस करना चाहिए.
कमलनाथ यह बोले
मध्य प्रदेश में तैयारियों में लगे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि यात्रा का रास्ता किसी जगह पर पार्टी की राजनीतिक कमजोरी या मजबूती को ध्यान में रखकर नहीं चुना गया है.
अभी कहां है यात्रा?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के हिंगोली से गुजर रही है. सोमवार (14 नवंबर) को कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि एक दिन के विराम के बाद यात्रा फिर से शुरू हुई. रविवार (13 नवंबर) को यात्रा में ब्रेक लिया गया था.
यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: कॉमन सिविल कोड को लेकर क्या है अरविंद केजरीवाल का रुख? abp न्यूज़ को बताया