Priyanka Chaturvedi On Adipurush: मनोज मुंतशिर ने रविवार (18 जून) को कहा कि प्रभास-अभिनीत आदिपुरुष के डायलॉग्स में बदलाव किया जाएगा क्योंकि उन्हें इसकी वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसपर अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "फिल्म को 'आशीर्वाद' देने वाले बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को पहले माफी मांगनी चाहिए. सिर्फ डायलॉग बदलना और पैसा कमाने की उम्मीद में दोबारा रिलीज करना काफी नहीं है." 


प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "लेखक, निर्देशक, बिना रीढ़ वाला सेंसर बोर्ड जिसने इस तरह के आपत्तिजनक डायलॉग पास किए और मौकापरस्त बीजेपी सीएम सभी को माफी मांगनी चाहिए. हिंदुओं में राम, सीता, हनुमान की विशेष छवि है. इसे बिगाड़ने वाले हर व्यक्ति को माफी मांगनी चाहिए."


क्यों हो रही फिल्म की आलोचना?


रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार (16 जून) को रिलीज हुई थी. फिल्म के डॉयलाग और कुछ सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फिल्म में लंका दहन के एक दृश्य में भगवान हनुमान के डॉयलाग को लेकर लोग फिल्म के लेखक की आलोचना कर रहे हैं.


आदिपुरुष फिल्म में राम और सीता का किरदार निभाने वाले प्रभाष और कृति सनोन को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जैसे फिल्म में एक डायलॉग है, "कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की."


मनोज मुंतशिर ने दी सफाई


डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर संवादों को आसान रखा और जिस तरह से आज लोग बोलते हैं उसकी तरह से लिखने की कोशिश की. रविवार को, उन्होंने एक कदम पीछे ले लिया और घोषणा की कि ओम राउत और उन्होंने कुछ डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें:  


'हर दिन एक नया झुनझुना दे रहे गहलोत', अरविंद केजरीवाल बोले- 5 साल काम करते तो आज ये हरकत...