Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही हल्की बूंदा बांदी के साथ मौसम ने करवट ली है. देर रात से हो रही बारिश लगातार जारी है. सुबह के वक्त भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंड में इजाफा हुआ है जिस कारण आसमान में कोहरा छाया हुआ दिखाई दिया है. वहीं, ठंड और कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. साथ ही यातायात में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंडी हवाएं और घने कोहरे ने दिल्ली वासियों का हाल बेहाल कर दिया है.


हालांकि दिल्ली के इस मौसम से दिल्लीवासी काफी खुश हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि दिल्ली में अचानक ठंड में बारिश हो जाए. ठंडी हवाओं ने दिल्ली के मौसम को शिमला में तब्दील कर दिया है. ठंडी हवाएं, साफ आसमान और हल्की बारिश को लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस मौसम में ओमिक्रोन के संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बताया है. साथ ही बड़े बुजुर्ग को लेकर भी चिंता जाहिर की है. ऐसा मौसम बुजुर्ग लोगों के लिए खतरनाक और इसमें बीमारियों के बढ़ने के असर काफी बढ़ जाते हैं. लोग इस बात से खुश भी नजर आए कि अचानक हुई इस बारिश का असर दिल्ली की हवा पर जरूर पड़ेगा, प्रदूषण नियंत्रण होगा जिससे दिल्ली की हवा साफ हो जाएगी.







ये मौसम जितना सुहाना है उतना खतरनाक भी- दिल्लीवासी


दिल्ली की रहने वाली साक्षी इस बदलते मौसम से कुछ नाखुश नज़र आईं. उनका कहना है कि ये मौसम जितना सुहाना है उतना ही खतरनाक भी है. संक्रमण दर बढ़ सकता है. साथ ही अचानक बड़ी इस ठंड ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. कपड़ों के लेयर होने के बाद भी ठंड लग रही है. जो कामकाजी लोग हैं उनके लिए बढ़ती ठंड ने मुसीबत बढ़ा दी है. साक्षी ने ABP के माध्यम से लोगों से अपील कि, लोग अपना ख्याल रखें और बेवजह बाहर जाने से बचे.


दिल्ली के कपल जो दिल्ली के इस मौसम का लुफ्त उठाने घूमने आए हैं वे इस मौसम से काफी खुश नजर आए. दोनों का कहना है कि मौसम बहुत खूबसूरत बना हुआ है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. हम दोनों इस मौसम को एंजॉय कर रहे हैं. साथ हीं उन्हें पूरी उम्मीद है कि बारिश का असर प्रदूषण पर जरूर पड़ेगा और दिल्ली की हवा कुछ साफ होगी. 



शिमला जैसा मौसम बना हुआ है- दिल्लीवासी


दिल्ली के रहने वाले रामानुग्रह सिंह का कहना है ये दिल्ली का मौसम तो शिमला की तरह लग रहा है. ऐसा लगता है हम शिमला में आ गए हैं. दिल्ली की रहने वाली तरन्नुम मौसम से भी खुश दिखी लेकिन उन्हें साथ ही बड़े बूढ़े लोगों की फिक्र भी है. इसके अलावा उन्हें संक्रमण फैलने का खतरा भी दिख रहा है. 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश हो सकती है. बारिश का सकारात्मक असर प्रदूषण पर देखने को मिलेगा. आज सुबह हवा की गुणवत्ता में कल के मुकाबले सुधार दर्ज किया गया है और आगे भी उम्मीद है कि बारिश प्रदूषण को कम करने का काम करेगी. अब देखना है ये आचनक बदलता मौसम क्या सौगात लेकर आता है.


यह भी पढ़ें.


UP Election 2022: बुलंदशहर में दिग्गजों का प्रचार, अमित शाह भरेंगे हुंकार तो अखिलेश जयंत निकालेंगे 'विजय यात्रा'


UP Election 2022: कभी सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार होने वाली Pooja Shukla बनी सपा उम्मीदवार, लखनऊ की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव