कुलगाम: कश्मीरी पंडितों की पुनर्वास कॉलोनी में सरकारी आवास के लिए लोग भिड़े
प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना के तहत सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी आवास देती है. बहुत सारे कर्मचारी इस सुरक्षित कॉलोनी से बाहर किराए के मकान में रहते है.
श्रीनगर: कुलगाम के वेसु में कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी आवास बनाए गए हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुनर्वास कॉलोनी के नए रेजिडेंशियल बिल्डिंग में कमरों पर कब्जे को लेकर कई कर्मचारी आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. यह कॉलोनी ऐसे कश्मीरी पंडितों के लिए है जो प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना के तहत कश्मीर वापस लोटे हैं और यहां पर सरकारी नौकरी करते है.
ऐसे सभी कर्मचारियों को सरकार एक कमरे का फ्लैट देती है लेकिन कमरों की कमी के चलते सभी को सरकारी आवास नहीं मिलता है. इसलिए बहुत सारे कर्मचारी इस सुरक्षित कॉलोनी से बाहर किराए के मकान में रहते है.
कुछ दिनों पहले इसी कॉलोनी में एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई, जिसका अलॉटमेंट अभी नहीं हुआ था. इसी पर जब कुछ कर्मचारियों ने खुद से कब्जा करने की कोशिश की तो दो घुट आपस में ही भड़ गए. इस दौरान कई लोगों को चोट भी आई है. यह सभी कर्मचारी ऐसे कश्मीरी पंडित है जो कश्मीर से पलायन कर चुके थे लेकिन अब सरकारी नौकरी और मकान दिए जाने पर वापस लोटे है. ऐसे लोगो की संख्या तीन हजार से ज्यादा है. लेकिन माइग्रेंट कॉलोनी में इस घटना पर कई प्रमुख कश्मीरी पंडितों ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है.
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में 124 साल की महिला को लगी वैक्सीन की पहली डोज