Punjab News: श्रेय लेने के चक्कर में पंजाब सरकार ने की अपनों की किरकिरी, पढ़ें पूरा मामला
Punjab News: पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर दी है. इसके साथ ही इसका क्रेडिट लेने की जल्दबाजी में उनसे बड़ी गलती भी हो गई है.
Punjab News: लगातार लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पर लगने वाले सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम कर जनता को बड़ी राहत दी थी. जिसके बाद पंजाब पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने वाला पहला कांग्रेस शासित राज्य बन गया है. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का क्रेडिट लेने के जल्दी में पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार ने बड़ी गलती कर दी है.
चन्नी सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया है जो उनकी ही पार्टी की एक अन्य प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठा रही है. इसे लेकर पंजाब सरकार की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें पंजाब की सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधती दिख रही है.
दरअसल पंजाब सरकार की ओर से सामने आए विज्ञापन में बताया गया है कि पंजाब की चन्नी सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये की और डीजल पर 5 रुपये की कटौती कर दी है. इसके साथ ही अपने इस राहत भरे फैसले का क्रेडिट लेने के लिए पंजाब सरकार से बड़ी गलती हो गई है.
सामने आए विज्ञापन में पंजाब सरकार ने अपने पड़ोसी राज्यों के पेट्रोल-डीजल के दामों से तुलना की है, जिसमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के नाम शामिल किए गए हैं. विज्ञापन के अनुसार बताया गया है कि पंजाब में पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 83.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 104.01रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में पेट्रोल 95.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.53 रुपए प्रति लीटर और अंत में राजस्थान में पेट्रोल 116.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
हालांकि पंजाब सरकार के जारी किए गए विज्ञापन में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान के ही बताए गए हैं. इससे साफ तौर से पता चल रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का क्रेडिट लेने की जल्दी में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी की अन्य सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है.