Monsoon Session: लोकसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चन्नी के बयान को उनकी निजी राय करार दिया है. हालांकि, कांग्रेस ने चन्नी के बयान की निंदा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल को लेकर लोकसभा में चन्नी के बयान से कांग्रेस के कई सांसद नाराज थे. इसके बाद ही पार्टी ने चन्नी के बयान से दूरी बनाई है.


संसद में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सदन में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थन में बयान दिया था. जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी ने खडूर साहिब लोकसभा सीट के सांसद अमृतपाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा, ‘हर रोज आपातकाल की बात करते हैं, लेकिन आज देश में जो अघोषित आपातकाल है, उसका क्या?


सांसद चन्नी ने अमृतपाल सिंह का किया था जिक्र


कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि ये भी एक तरह का आपातकाल है कि जब पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा सांसद चुने गए एक शख्स (अमृतपाल सिंह) को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एक्ट के तहत जेल में डाल दिया गया है. जिसके चलते वे सदन में अपने क्षेत्र के लोगों की बात रखने में असमर्थ है. यह भी आपातकाल है.’






रवनीत सिंह बिट्टू से पूर्व CM चन्नी की हुई बहस


लोकसभा में बजट सत्र पर हो रही चर्चा के दौरान गुरुवार (25 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सदन में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. फिर हंगामा बढ़ने के कारण सदन की कार्यवाही लगभग 35 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. क्योंकि, चन्नी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर निजी टिप्पणी कर दी थी.


यह भी पढ़ें: 8 साल पहले रोड एक्सिडेंट में हुई थी शख्स की मौत, अब परिवार को मिलेगा 2 करोड़ का मुआवजा