1. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके इस बात का एलान किया. चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के एलान के साथ ही पंजाब में ऐसा पहली बार होगा जब कोई दलित नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होगा. https://bit.ly/3lCybOe
2. पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंजाब के नए सीएम के तौर पर चरणजीत के नाम का एलान होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने भी उन्हें मुबारकबाद दी. https://bit.ly/2VYYlSw
3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर बड़े वादे किए. उन्होंने उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराने का वादा किया. केजरीवाल ने कहा, "जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपये महीना दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं वो करता हूं. https://bit.ly/3Ap3JNE
4. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती सहित छह लोगों के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट ने प्राथिमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. मामला लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का है. तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. https://bit.ly/39hrbR9
5. यूएई में आज आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ हो गया. दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में ही उसके चार अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. https://bit.ly/3CrhUSZ
Punjab New CM: कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी जिन्हें कांग्रेस ने बनाया पंजाब का सीएम, जानिए उनके बारे में सबकुछ https://bit.ly/3tQzmgy
अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.