Charanjit Singh Channi Swearing-in LIVE: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी का एलान, किसानों के पानी और बिजली बिल माफ होंगे

Charanjit Singh Channi Swearing-in LIVE: दलित नेता और लगातार तीन बार MLA रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. जानें सभी अपडेट्स.

एबीपी न्यूज Last Updated: 20 Sep 2021 01:29 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी बोले- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अच्छा काम किया

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'पंजाब सरकार किसानों के साथ है. मैं सभी किसानों और कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि आप अपना आंदोलन खत्म कर दें. मुझे थोड़ा समय चाहिए, आप सभी की मांगे पूरी होगी. मुझपर भरोसा रखिए. हर एक शिकायत का हल होगा. यह आम आदमी की सरकार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया.'

पंजाब के किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ होंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े एलान किए हैं. उन्होंने कहा, 'किसानों के लिए बिजली मुफ्त होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. अगर किसी की बिजली कटी है तो हम उसके घर बिजली बहाल करेंगे. ये पंजाब के आम लोगों की सरकार है. हम भरोसा दिलाते हैं कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं होगा. सभी के लिए कानून एक जैसा होगा.'

पंजाब ने नए CM बोले- किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'ये किसानों की सरकार है. किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा. अगर किसान डूबा, तो देश डूब जाएगा. अर्थव्यवस्था डूब जाएगी. अगर किसानी खुशहाल होगी तो ही पंजाब खुशहाल होगा. पंजाब के किसान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.'

पंजाब के नए मुख्यमंत्री की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू भी यहां मौजूद हैं. चन्नी ने कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने एक आम आदमी को पंजाब का सीएम बनाया. जहां हम पैदा हुए थे, वहां छत नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब को मौका दिया. मेरी इतनी हैसियत नहीं थी.'

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने उन्हें बधाई दी. अब थोड़ी देर में चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

मायावती ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर साधा निशाना

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. शपथ समारोह के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा, कांग्रेस ने ये कदम पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया है. उन्होंने कहा, पंजाब के दलितों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये चुनावी हछकंडा है. कांग्रेस को दलित वर्ग पर भरोसा नहीं है.

पीएम मोदी ने पंजाब के सीएम को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे.'

कैप्टन से मिलने उनके घर नहीं जाएंगे राहुल गांधी

नाराजगी के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन में चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी शायद कैप्टन से मुलाकात करें. लेकिन ऐसा नहीं होगा. राहुल गांधी चंडीगढ़ से सीधे शिमला जा रहे हैं. पंजाब में राजनीतिक खींचतान खत्म करने बाद कांग्रेस की राहुल गांधी छुट्टी मनाने के मूड में हैं. सोनिया गांधी भी शिमला पहुंच रही हैं.

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भतीजे का इस्तीफा

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भतीजे अजय जाखड़ ने पंजाब किसान खेतिहर मजदूर आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय जाखड़ को कई मौकों पर पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया है.

राहुल गांंधी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी को बधाई दी

कांग्रेस नेता राहुल गांंधी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राजभवन में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी. दोपहर 12:30 बजे चरणजीत सिंह चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद कैप्टन से मिलने उनके घर जा सकते हैं.


कैप्टन अमरिंदर से मिलने जा सकते हैं पंजाब के नए CM चन्नी

सूत्रों से खबर मिल रही है कि पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोपहर करीब एक बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने जा सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.

चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ के बाद राहुल गांधी राजभवन पहुंचे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ले ली है. इसके ठीक बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अब राजभवन पहुंच गए हैं. इस वक्त अमृतसर सेंट्रल से विधायक ओम प्रकाश सोनी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह ली है. चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

ओम प्रकाश सोनी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है

सूत्रों से अब खबर मिल रही है कि अमृतसर सेंट्रल से विधायक ओम प्रकाश सोनी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. ओपी सोनी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है. 

चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी देर में शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा भी शपथ लेंगे जो पंजाब सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति होंगे. उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे रंधावा जट सिख और मोहिंद्रा हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

चन्नी के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी का इंतजार

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. हालांकि अभी वह पहुंचे नहीं हैं. उनका राजभवन में इंतजार हो रहा है. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल?

चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में अब कुछ ही वक्त बचा है. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी तक अपने घर से नहीं निकले हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या कैप्टन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं.

अकाली दल ने हरीश रावत के बयान को दलितों का अपमान बताया

अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के बयान को दलितों का अपमान बताया है. सिरसा ने कहा, "कांग्रेस के पूरे दलित नेतृत्व को हरीश रावत और गांधी परिवार के तानाशाही और भेदभाव से भरे बयान का विरोध करना चाहिए. उन्होंने दलितों और सीएम का अपमान किया है." बता दें, हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

राजभवन पहुंचे सिद्धू, हरीश रावत और चन्नी

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का काफिला चंडीगढ़ के राजभवन पहुंच गया है. नवजोत सिंह सिद्धू, हरीश रावत और चन्नी एक ही गाड़ी में बैठकर राजभवन पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में केवल 41 लोग शामिल होंगे. पहले 40 लोगों को अनुमति थी. अब एक नाम राहुल गांधी का जोड़ा गया है.

एक ही गाड़ी में राजभवन जा रहे है सिद्धू, हरीश रावत और चन्नी

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शपथग्रहण के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत एक ही गाड़ी में राजभवन जा रहे हैं. 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह है. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे चन्नी पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करेंगे.

चन्नी के शपथ ग्रहण में केवल 40 लोगों को जाने की अनुमति

पंजाब के नए CM चन्नी के शपथ ग्रहण में केवल 40 लोगों को अटेंड करने की अनुमति है. पंजाब राजभवन में पार्टी के लोगों को चन्नी के शपथ ग्रहण में जाने दिया जाएगा. अभी तक मीडिया कवरेज को लेकर भी स्थिति साफ नहीं. राजभवन अधिकारियों ने कहा है कि हो सकता है शपथ ग्रहण की फूटेज वो खुद मुहैया करवाएं. चन्नी को 11 बजे चंडीगढ़ के पंजाब राजभवन में नए CM की शपथ लेनी है.

सुनील जाखड़ के ट्वीट पर कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल का बयान

पंजाब कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल ने सुनील जाखड़ के ट्वीट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'सुनील जाखड़ ने जो बयान दिया है उस पर सिर्फ वही टिप्पणी कर सकते हैं. यह फैसला (चरणजीत चन्नी बतौर सीएम) पार्टी आलाकमान का फैसला है न कि हरीश रावत जी का फैसला.'

दलित मुख्यमंत्री बनाने के साथ कांग्रेस का लक्ष्य यूपी और उत्तराखंड

पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, कांग्रेस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े लक्ष्य की ओर भी देख रही है. चन्नी, जो निवर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कटु आलोचक हैं, उन्हें राज्य में न केवल लगभग 32 फीसदी दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए नियुक्त किया गया है, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और यूपी में भी पंजाब के साथ अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं.

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर साधा निशाना

पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने की रेस में शामिल रहे कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर सवाल उठाया है. जाखड़ ने ट्वीट में कहा, 'हरीश रावत का बयान कि सिद्धू के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, ये हैरान करने वाला है. ये नए मुख्यमंत्री की शक्ति को कम करके आंकने जैसा है.'

राहुल गांधी शपथग्रहण में शामिल होंगे

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. ऐसे में अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के शामिल होने की संभावना भी बढ़ गई है.

चन्नी ने सुबह-सुबह गुरुद्वारे में मत्था टेका

पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार सुबह-सुबह गुरुद्वारे में मत्था टेका. पंजाब के रूपनगर में कतलगढ़ साहिब गुरुद्वारा में चरणजीत चन्नी ने अरदास की.

बैकग्राउंड

Punjab New CM Charanjit Singh Channi Swearing-in LIVE: पंजाब में आज सियासत का नया दिन है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद आज चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. चन्नी पंजाब में अनुसूचित जाति के पहले मुख्यमंत्री हैं. इसे कांग्रेस का मास्टस्ट्रोक माना जा रहा है. 


चमकौर साहिब से विधायक चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. वह रामदसिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी नियुक्ति के साथ, कांग्रेस मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 32 प्रतिशत दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि वह 'अपमानित' महसूस कर रहे हैं. इससे पहले दिन में, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए चक्कर लगा रहा था. अगले मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चुने जाने से नाराज रंधावा ने मीडिया से कहा, "यह आलाकमान का फैसला है.. मैं इसका स्वागत करता हूं. चन्नी मेरे छोटे भाई की तरह हैं..मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं."


ये भी पढ़ें-
CM बोम्मई पर 'हमने गांधी जी को नहीं बख्शा, फिर आप क्या हैं' का बयान देने वाला हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार


अफगानिस्तान: तालिबान ने महिलाओं का हक छीना, कहा- ‘जो काम पुरुष नहीं कर सकते, वो काम करो’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.