मेरठ: संगीत सोम के खिलाफ आरोप तय, बाला साहेब ठाकरे के खिलाफ दिया था भड़काऊ भाषण
बीजेपी विधायक संगीत सोम मुश्किल में फंस गए हैं. कोर्ट ने उसके खिलाफ भड़काऊ भाषण पर आरोप तय कर दिया है.
मेरठ: बीजेपी नेता के खिलाफ भड़काऊ बयान मामले में स्पेशल कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. आरोप है कि संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर में दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. मामला अप्रैल 2008 का है. बीजेपी नेता के खिलाफ शिव सेना नेता ने खटौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.
बीजेपी विधायक के खिलाफ आरोप तय संगीत सोम के वकील अनिल जिंदल ने बताया, "आरोप तय करने का मकसद आरोपी को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में बताना है." स्पेशल जज राम सुध सिंह ने सरधना विधायक पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 और 153 लगाया है. अभियोजन पक्ष कोर्ट के सामने 15 अप्रैल को गवाह पेश करेगा. मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप झेल रहे सरधना विधायक आए दिन विवादों में रहते हैं.
संगीत सोम का विवादों से रहा है नाता संगीत सोम ने हाल ही में नागरिकता कानून के खिलाफ बोलने पर असददुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था, "जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे. अगर देश में रहना है तो जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे. भारत में संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा. अगर ओवैसी कहते हैं कि कागज नहीं दिखाएंगे, गोली सीने पर खाएंगे तो मैं यही कहना चाहूंगा कि जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे.'' शरजील इमाम को भी संगीत सोम ने चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देने की वकालत की थी.
MP में चल रही सियासी उठापटक, BJP के दो विधायकों ने की सीएम Kamal Nath से मुलाकात