नई दिल्ली: सीबीआई ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली, पटना समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी पर 'लोक जन शक्ति पार्टी' के अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री राम विलास पासवान ने ABP न्यूज़ के शो 'घंटी बजाओ' का जिक्र किया. पासवान ने कहा कि लालू यादव पर जो आरोप हैं वो निराधार नही हैं बल्कि उसके डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध हैं. पासवान ने कहा सीबीआई की छापेमारी से सरकार का कोई लेना देना नहीं है, जांच एजेंसियां कानून के हिसाब से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लालू की पार्टी के साथ सरकार चला रहे नीतीश कुमार ये तय करें सरकार में उनके साथ रहना है या नहीं.



यहां जानें क्या हैं आरोप


लालू प्रसाद यादव के पटना और दिल्ली सहित 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की है. यह छापेमारी लालू यादव के दिल्ली, पटना, रांची, भुनेश्वर, गुरुग्राम और पुरी के ठिकानों पर की गई है. लालू यादव पर साल 2006 में केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए होटल आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा लालू के सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर, पटना में सुजाता होटल्स के दोनों डॉयरेक्टर, डिलाईट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट


यहां देखिए 'घंटी बजाओ': लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लगे आरोपों की बड़ी तहकीकात