दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पिछले साल एक ब्लास्ट हुआ था, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया था. इस बम धमाके में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस ने दावा किया था कि भारत भूषण नाम के साइंटिस्ट ने एक वकील की हत्या करने के मकसद से ये बम कोर्ट में रखा था. अब इस मामले में पुलिस की तरफ से कोर्ट में इस साइंटिस्ट के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. 


नहीं फटा पूरा विस्फोटक
दिसंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट के अंदर ये धमाका हुआ था. पुलिस ने दावा किया था कि विस्फोटक पूरी तरह से नहीं फटा इसलिए धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया गया था कि विस्फोटक सही से असेंबल नहीं हुआ था. जबकि साइंटिस्ट ने काफी मात्रा में विस्फोटक वकील के चेंबर के पास रखा था. कोर्ट में ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू की थी. जिसके बाद तमाम सबूतों को इकट्ठा कर आरोपी साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया गया. 


कैसे दिया था घटना को अंजाम
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें पुलिस ने बताया था कि, जांच शुरू होने के बाद कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे, लेकिन कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला. इसी दौरान जिस बैग में विस्फोटक रखा गया था उसके टैग ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया. पुलिस ने पता किया कि कहां-कहां ये बैग इस्तेमाल किए जाते हैं. यहीं से पुलिस को लीड मिली और सीसीटीवी कैमरों में बैग वाले शख्स की तलाश शुरू हुई. आखिरकार पुलिस को भारत भूषण बैग के साथ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने साइंटिस्ट के घर रेड की और वहां से कई सबूत बरामद किए. 


पुलिस ने साइंटिस्ट को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो उसने बताया कि, एक वकील से उसकी दुश्मनी थी. जिसे वो मारना चाहता था. इसीलिए कोर्ट परिसर में वकील के चेंबर के ठीक सामने उसने टिफिन बम रख दिया. पुलिस ने ये भी बताया था कि इस पूरे मामले में कोई और शामिल नहीं था. साइंटिस्ट ने अकेले ही पूरी घटना को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें - 


यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए क्या करेगी केंद्र सरकार? कर्नाटक के सीएम ने बताई पूरी बात


Gurugram News: रंजिश सुलझाने के नाम दोस्तों ने होली पर घर बुलाया, फिर रेत दिया गला, FIR दर्ज