दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर सकती है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उनकी चार्जशीट तैयार है.


पुलिस ने ओलिंपियन सुशील कुमार सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनमें सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी गिरफ्तारियां दिल्ली और हरियाणा से हुई है. वही पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे है.


वर्चस्व की लड़ाई बनी हत्या की वजह


दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सागर धनखड़ और सुशील के बीच वर्चस्व की लड़ाई इस हत्या की वजह बनी. झगड़े की एक वजह ओलिंपियन सुशील कुमार की पत्नी का वो फ्लैट भी था जिसमें सागर धनखड़ अपने दोस्त सोनू महाल के साथ रहा करता था. हालांकि बाद में सागर ने वो फ्लैट खाली कर दिया था. लेकिन वे विवाद भी इस हत्याकांड की एक वजह बनी.


दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या


दरअसल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की देर रात को पहलवान सागर धनकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस को देर रात स्टेडियम के अंदर पहलवानों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंची तब वहां पर घायल हालत में सागर धनकड़ मिला था. जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी थी.


जांच के दौरान पुलिस को ओलिंपियन सुशील कुमार का इस वारदात में शामिल होने का पता चला था. लेकिन सुशील कुमार तब तक फरार हो चुका था. पुलिस ने पहले ओलिंपियन सुशील कुमार के खिलाफ एलओसी खोली थी. फिर बाद में गैर ज़मानती वारंट भी जारी कराया था. जिसके बाद 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से उसके साथ अजय के साथ गिरफ्तार कर लिया था.


यह भी पढ़ें.


Petrol Diesel Price: जानें बीते एक महीने में कितने बढ़े दाम, कोरोना काल में लगा पेट्रोल का शतक


Airstrike on Taliban Terrorists: तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयरस्ट्राइक कर 254 आतंकियों को किया ढेर