Charminar Mosque: चारमीनार मस्जिद में नमाज पढ़ने की कांग्रेस नेता रशीद खान ने की मांग, बीजेपी ने किया कड़ा विरोध
Charminar Mosque: कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता रशीद खान ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग को लेकर चारमीनार को खोलने का आह्वान किया है.
Charminar Mosque: कुतुब मीनार पर चल रही बहस के बीच अब चारमीनार का विवाद खड़ा होते दिख रहा है. कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता रशीद खान ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग को लेकर चारमीनार को खोलने का आह्वान किया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेट के सचिव नें हैदराबाद के चारमीनार पर धरना देने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. ये अभियान हस्ताक्षर के जरिए शुरू किया गया है जिसमें (नमाज) के लिए चारमीनार को खोलने की अनुमति देने की मांग की गई है.
वहीं, रशीद खान की इस मांग का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है. बीजेपी का कहना है कि रशीद राजनीतिक फायदे के लिए ये मुद्दा उठा रहे हैं. तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने आरोप लगाते हुए कहा कि रशीद ये मामला उठाकर माहौल को खराब करना चाहते हैं. वहीं, रशीन ने कहा कि, वो चारमीनार में वीरान पड़ी मस्जिद को आबाद करना चाहते हैं.
Last day of Signature campaign demanding @ASIGoI n @kishanreddybjp to reopen Masjid e Charminar was conducted at Mecca Masjid,Charminar road.Will be soon giving representation to @TelanganaCMO for law and order clearance on this issue.@INCTelangana @manickamtagore @ShayarImran pic.twitter.com/sRaDIBtrbb
— Rashed Khan (@rashedkhan_inc) May 31, 2022
गंगा-जमुना तहजीब को मानने वालों में से हूं मैं- रशीद खान
रशीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, गैर जिम्मेदार तरीके से देशभर में मस्जिदों को लेकर गलत दावें किए जा रहे हैं. चाहे ज्ञानवापी मस्जिद हो या मथुरा, या कुतुबमीनार या फिर ताजमहल... हर जगह गलत दावें किए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा दावा बिल्कुल सच्चा और ठीक है. ये मस्जिद कई सालों से वीरान पड़ी है जिसे मैं आबाद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं उनमें से हूं जो गंगा-जमुना तहजीब में यकीन करता है. इसलिए वहां मौजूद भाग्यलक्ष्मी में पूजा होने से मुझे कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन हमारी वीरान पड़ी मस्जिद को आबाद किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा