अक्षय कुमार ने सुकमा नक्सली हमले के शहीद जवानों के परिवारों को दिए 1.08 करोड़
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए मदद के तौर पर दिए हैं. सीआरपीएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया गया है कि कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है.
अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने ट्विटर पर लिखा, "अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है."
अक्षय के इस कदम की देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा. ‘’आपकी उदारता सराहनीय है. यह अन्य देशवासियों को भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रेरित करेगा.’’@akshaykumar B'wd actor a true Patriot stnds with bereaved families of 12 #ShaheedsOfSukma & donates 09 Lac each. CRPF salutes noble gesture pic.twitter.com/CuE3y0Oe8W
— CRPF (@crpfindia) March 16, 2017
I thank Shri @akshaykumar on donating a generous amount for the welfare of the families of CRPF martyrs who lost their lives in Sukma https://t.co/sVrp6RGiFd — Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2017
अक्षय न केवल सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले बॉलीवुड अभिनेता हैं, बल्कि अपनी फिल्मों के ज़रिए लोगों को देशभक्त बनने का मैसेज भी देते रहे हैं. इससे पहले पिछले साल महाराष्ट्र में आई आपदा के लिए अक्षय कुमार ने सूखा पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये दान में दिए थे.