ABP Shikhar Sammelan छत्तीसगढ़: एबीपी न्यूज ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने के बाद शिखर सम्मेलन आयोजित कराया जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके किए गए कार्यों की ब्यौरा लिया गया. वहीं बीजेपी से राज्य की सरकार के एक साल के कामकाज पर राय मांगी गई.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा
शिखर सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें केवल लड़ाना, काटना, मारना और जलाना आता है और ये वही कर रहे हैं. वो सिर्फ वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. सरकार मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि इसके हिंसा की आग कई जिलों में पहुंची. भूपेश बघेल ने कहा कि आप एऩआरसी लागू करेंगे तो पूरा देश जलेगा.


एक साल में किए गए कामकाज का ब्यौरा देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों का 6 हजार करोड़ का ऋण माफ किया गया, 400 यूनिट तक का बिजली बिल आधा किया गया. 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त की, पहले 8वींतक की ही पढ़ाई मुफ्त थी. धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में 20 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा दी गई.


छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि एक साल किसी भी सरकार या मुख्यमंत्री के लिए सबसे अहम समय होता है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरे होने के बाद ये साफ हो गया है कि वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षा, विकास हर फ्रंट पर ये सरकार कोई विजन पेश नहीं कर पाई है. साफ कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की एक साल पुरानी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ है और न ही बोनस का एलान किया गया है. धान के किसानों की इतनी बुरी हालत है कि वो अपने फसल बेचने में असमर्थ हैं.


रमन सिंह ने ये भी कहा है कि बीजेपी कभी भी राम मंदिर के मुद्दे पर असंवैधानिक तरीके से आगे बढ़ने के पक्ष में नहीं थी और सुप्रीम कोर्ट में आदेश आने के बाद ही बीजेपी ने राम मंदिर बनाने की बात की थी. कांग्रेस पार्टी में आज तक किसी बड़े नेता ने नहीं कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और इसको लेकर वो कभी भी राम मंदिर बनाने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन ये बीजेपी ही थी जिसने राम मंदिर बनवाने को हमेशा अपने संकल्प में रखा और आज ये सच होने जा रहा है.


कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने क्या कहा
शिखर सम्मेलन में गौरव वल्लभ ने नागरिकता कानून को लेकर कहा,'' देश को एनआरसी और नागरिकता को समझना होगा. संविधान में पहला पेज कहता है धर्म के आधार पर देश का निर्माण नहीं किया जा सकता है लेकिन ये लोग कर रहे हैं. ये लोगों के डॉक्यूमेंट मांग कर रहे हैं पहले ये अपनी डिग्री दिखाएं असम के लोगों को घुसपैठिया बोला गया. स्मृति ईरानी की 10वीं की डिग्री नहीं मिल रही और हमसे 70 साल पहले की कागज मांग रहे हैं. मैं हिन्दू हूं और मेरे धर्म में समानता की बात कही जाती है. मैं ऋृगवेद पढ़ता हूं मोदी वेद नहीं. मैं पूछता हूं कि श्रीलंका के तमिल इस कानून में शामिल क्यों नहीं है.''


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने क्या कहा
शिखर सम्मेलन में संबित पात्रा ने कहा कि 70 साल से हर बच्चा जानता है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में आए हैं. 70 साल से इस पर चर्चा हो रही थी लेकिन हिम्मत किसी में नहीं थी कि इसपर कुछ करे. नागरिकता कानून अधिकार दे रहा हैं छीन नही रहा''. संबित पात्रा ने ये भी कहा कि देश ने 303 सीट मच्छर नहीं मारने के लिए नहीं दिए.'' उन्होंने कहा,'' इन्होंने कहा है कि 1970 का कागज मांगेगे जबकि ऐसा कहीं नहीं लिखा. डेढ़ लाख बांग्लादेशी हिन्दुओं को कांग्रेस ने नागरिकता दी थी तब किसी ने नहीं पूछा कि पाकिस्तान या कहीं से भी हिन्दू शामिल क्यों नहीं की.''