Bharat Ratna Award: 'दिल जीत लिया', चरण सिंह, स्वामीनाथन और नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर सोनिया, अखिलेश और जयंत ने क्या कहा?
Bharat Ratna: केंद्र सरकार की ओर से इस साल पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा का लोग स्वागत कर रहे हैं

Reaction on Bharat Ratna Award Winner: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी के बाद इस साल भारत रत्न के लिए तीन और नामों की घोषणा की है. सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले स्वामीनाथन को भी इस साल भारत रत्न देने की घोषणा की है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर तमाम रिएक्शन आ रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले के प्रति खुशी जताई है. राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी प्रधानमंत्री की ओर से लिखे एक मैसेज पर रिप्लाई करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "दिल जीत लिया."
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
जयंत चौधरी से जुड़े सवाल पर अखिलेश बोले- “इधर बात नहीं हुई है, जो बातें हो रही हैं, वो सब अख़बारों में छप रही हैं” pic.twitter.com/BQNld6kUMF
— Akshay Pratap Singh (@AkshayPratap94) February 9, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी बधाई
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, "बहुत बधाई, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने भी की थी. जिन लोगों को भी यह सम्मान मिला है, उन्हें बधाई. जहां तक आरएलडी के बीजेपी के साथ गठबंधन की बात है तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है. यह बातें मीडिया में ही हैं और वहीं से पता लग रही हैं."
स्वर्गीय चौधरी साहब पूरे देश के किसानों के लिए तो आदर के पात्र थे ही किंतु हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए तो घर-घर के पितामह समान हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी @narendramodi आपके इस निर्णय के प्रति गंगा-जमना के बीच के हम सब का सादर आभार 🇮🇳🙏 https://t.co/HuBrYcGgJw
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 9, 2024
पश्चिमी यूपी के लिए चौधरी चरण सिंह पितामह समान
कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा, "स्वर्गीय चौधरी साहब पूरे देश के किसानों के लिए तो आदर के पात्र थे ही लेकिन हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए तो घर-घर के पितामह समान हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी आपके इस निर्णय के प्रति गंगा-जमना के बीच के हम सब का सादर आभार."
VIDEO | Here's what Congress leader Sonia Gandhi said on #BharatRatna for former prime ministers P V Narasimha Rao and Chaudhary Charan Singh as well as agriculture scientist M S Swaminathan.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
"I welcome them. Why not," she said. pic.twitter.com/6nDlghHiTC
सोनिया गांधी ने भी किया फैसले का स्वागत
वहीं कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर कहा, मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.
#WATCH | Hyderabad: On Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao Garu and M S Swaminathan being conferred the Bharat Ratna, BRS MLC K Kavitha says, "...PV Narasimha Rao Garu is the son of the soil of Telangana...We have installed PV Narasimha Rao Garu's statue in places like… pic.twitter.com/6YZUhrAy4I
— ANI (@ANI) February 9, 2024
बीआरएस एमएलसी को भी इस फैसले से खुशी
बीआरएस एमएलसी के. कविता का कहना है कि, "पीवी नरसिम्हा राव तेलंगाना की धरती के पुत्र हैं. हमने ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर पीवी नरसिम्हा राव की प्रतिमा स्थापित की है. आज उन्हें भारत रत्न मिला इससे हमें बहुत खुशी है."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

