बेंगलुरु: ओयो होटल्स और होम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल समेत कंपनी के छह अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक होटल कारोबारी का करार कंपनी के साथ था लेकिन कंपनी ने पिछले 5 महीनों से उसे पेमेंट नहीं किया है.
होटल कारोबारी ने इस पर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद सभी आरोपियों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
अब ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करनी पड़ेगी पढ़ाई, लेनी होगी हफ्ते भर की क्लास
बेंगलुरु के एक होटल के मालिक ने अपनी शिकायत में कहा कि ओयो कंपनी ने उनके होटल में कमरे किराए पर लिए थे जिसके एवज में सात लाख रुपया महीना देना तय हुआ था. होटल मालिक का आरोप है कि मई के महीने से ओयो कंपनी ने उन्हें पैसे नहीं दिए हैं जिसके कारण उन्हें करीब 35 लाख का नुकसान हुआ है.
जापान में माइक्रोसाफ्ट की अनूठी पहल, कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन अवकाश, बिक्री बढ़ी
ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के अलावा साउथ हेड रोहित श्रीवास्तव, हेड ऑफ बिजनेस डेवलेपमेंट माधवेंद्र कुमार और गौरव डे, फाइनेंस विभाग के प्रतीक अग्रवाल, मंजीत सिंह और मृणमय चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
दूसरी ओर ओयो ने अपने बयान में कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं और कानूनी तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा.