- नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला
राहुल गांधी ने कहा, ‘’पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि जब देश में बेरोजगारी जैसे मुद्दे बरकरार हैं तो उन्होंने नोटबंदी लागू करके देश को गहरा घाव क्यों दिया? नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है. आम आदमी से लिया गया धन सांठगांठ वाले पूंजीवादियों को दिया गया.’’
- नोटबंदी देश के लोगों पर हमला
राहुल गांधी ने कहा, ‘’नोटबंदी कोई गलती नहीं बल्कि देश के लोगों पर एक हमला था. यह जानबूझकर लागू की गई. इससे देश की जीडीपी में गिरावट आई है और देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे देश के छोटे दुकानदार खत्म हो गए हैं.’’
- कालाधन सफेद किया
राहुल गांधी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-20 सबसे बड़े ‘‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’’ (सत्ताधारियों से साठगांठ करने वाले पूंजीपतियों) की मदद के लिए यह कदम उठाया था. पीएम मोदी ने 15 से 20 अपने सबसे बड़े उद्योगपति दोस्तों का कालाधन सफेद किया है.
- अमित शाह पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा, ‘’बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, ''जिस बैंक में अमित शाह डायरेक्टर थे, उसमें 700 करोड़ रुपये बदले गए. इसका जवाब भी दिया जाना चाहिए.''
- झूठ बोलते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा, ‘’पीएम मोदी ने देश के युवाओं, छोटे दुकानदारों से वादा किया था कि काला धन खत्म हो जायेगा, नकली नोट खत्म हो जाएंगे और आतंकवाद पर चोट लगेगी. लेकिन पूरा पैसा वापस आ गया. पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं और हम उनका झूठ पकड़ लेते हैं.’’
- राफेल डील घोटाला
राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये डील अब सिर्फ एक घोटाला है. इसकी समझौते की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराई जानी चाहिए.’’
- 500 करोड़ के विमान 1600 करोड़ में क्यों खरीदे?
राफेल डील पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘’आपने (पीएम मोदी ने) 520 करोड़ रुपये का विमान 1,600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा? आप किसे फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं?’’
- HAL छोड़कर अनिल अंबानी को क्यों चुना?
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी को राफेल डील पर देश को बताना चाहिए कि HAL को छोड़कर अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया?
यहां देखें राहुल गांधी की नोटबंदी और राफेल डील पर पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस-
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता खड़गे की राहुल को सलाह, कहा- 'RSS जहर है, इसे चख कर देखने की जरूरत नहीं'
चारा घोटाला: लालू यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने रिम्स अस्पताल में इलाज कराने की दी इजाजत
मद्रास HC फरमान, टोल प्लाजा पर VIP और जजों के लिए हो अलग लेन