जम्मू: मानसून में बारिश के चलते जम्मू की चिनाब नदी के जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए सलाल पावर स्टेशन ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में जुलाई से अक्टूबर तक जनता को नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है.


सलाल पावर प्रोजेक्ट के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मानसून की शुरुआत के कारण नदी का बहाव उच्च और परिवर्तनशील होगा, जिससे जुलाई से अक्तूबर 2020 तक किसी भी समय डैम के ऊपरी तरफ और निचली तरफ चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ या घट सकता है, जिससे ऊंची लहरें बनेंगी.


पावर प्रोजेक्ट ने आम जनता को सूचित किया है कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले निवासी और आम जनता नदी के पास न जाएं. साथ ही अलर्ट में यह भी कहा गया है कि लोग अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें. इस दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करे. इस सहयोग से सर्वसाधारण के जान व माल की सुरक्षा बनी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


मुंबई: दीवार के झगड़े में शख्स ने 13 साल के लड़के की अपहरण के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार