चेन्नई: कोरोना की लड़ाई में मदद करने के लिए एक बच्चे ने अनोखी पहल की है. मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उसने अपनी बचत को दान देने की इच्छा जताई है. जिससे मुसीबत की घड़ी में उसकी रकम काम आ सके. बच्चे की उम्र अभी सात साल है.
कोरोना की लड़ाई में बच्चे ने बचत की रकम किया दान
चेन्नई में सात वर्षीय बच्चे ने अपनी बचत का 845 रुपये दान कर दिया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में सात वर्षीय सैय्यद अनीस ने कहा, "मैंने 845 रुपये की बचत की है. मैं इस रकम को दान में देना चाहता हूं. इसका उपयोग तमिलनाडू में फैली बीमारी की लड़ाई में किया जा सकता है." एक सवाल के जवाब में अनीस ने बताया कि हजारों अप्रवासी मजदूर लॉकडाउन में फंसे हैं. ऐसे में ये रकम उनकी मदद के काम आएगी. अनीस ने मदद का हाथ बढ़ाने की अपील अपने दोस्तों से भी की है. उसकी पहल पर दो दोस्त आगे आए हैं. जिससे अनीस काफी खुशी है.
कोरोना वायरस की महामारी ने जीवन किया अस्त-व्यस्त
कोरोना वायरस से फैली महामारी की लड़ाई में पूरी दुनिया उलझी हुई है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीमारी के कारण मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दान देने का सिलसिला जारी है. उद्योगपति से लेकर राजनेता और सेलिब्रिटी तक कोविड-19 रिलीफ फंड में योगदान दे रहे हैं.
कोरोना वायरस: अमरनाथ यात्रा के आज से होने वाले एडवांस रजिस्ट्रेशन टले, जानें क्या है नई तारीख