प्रदर्शनकारियों की क्या मांग है?
चेन्नई में बड़ी संख्या में मुसलमान महिलाओं और पुरुषों ने तमिलनाडु विधानसभा का घेराव करने के लिए कलाइवनार आरंगम से मार्च निकाला. मार्च में कई मुस्लिम संगठन के सदस्य हाथों में पोस्टर लिए नजर आए. प्रदर्शनकारियों की राज्य सरकार से मांग है कि वे विधानसभा में सीएए को लागू नहीं करने को लेकर एक प्रस्ताव पास करें.
Explained: क्या गरीबी छिपाकर होगा 'नमस्ते ट्रंप'? पहले झुग्गियों से पर्दा के लिए दीवार, अब झोपड़ियों को खाली करने का नोटिस
राज्य के अन्य हिस्सों में भी आयोजिक की जा रही हैं रैलियां
मद्रास हाईकोर्ट की तरफ से प्रदर्शन की अनुमति मंगलवार को नहीं मिलने के बाद भी प्रदर्शन रैली निकाली गई. विधानसभा के पास और रैली मार्ग के आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी सीएए विरोधी कई रैलियां आयोजित की जा रही हैं.
वीडियो देखें-