World's Most Expensive Cities: ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ की ओर से दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में दुनियाभर के 172 शहरों को शामिल किया गया है. सबसे महंगे शहरों की लिस्ट न्यूयॉर्क (New York) और सिंगापुर (Singapore) संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.


लिस्ट में तीन भारतीय शहर भी शामिल हैं. भारतीय शहर बेंगलूरु को लिस्ट में 161वां स्थान मिला है. बेंगलुरु के अलावा चेन्नई और अहमदाबाद का नाम भी है. लिस्ट में चेन्नई को 164वां स्थान मिला है तो वहीं 165वें पायदान पर अहमदाबाद का नाम है. कोई भी भारतीय शहर टॉप 100 में शामिल नहीं हो सका है. 


भारतीयों महंगाई से बचने की आदत


रिपोर्ट में कहा गया कि कहीं और देखी जाने वाली कीमतों में भारी वृद्धि से बचने की प्रवृत्ति के कारण एशियाई शहरों में रहने की लागत में सिर्फ 4.5% की औसत वृद्धि हुई है. यही कारण है कि भारतीय शहरों में जिंदगी गुजारना इतना महंगा नहीं है. हालांकि सरकार की नीतियों और मुद्रा चाल के कारण अलग-अलग देश का प्रदर्शन भिन्न होता है. 


सिंगापुर-न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहर


रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो और ओसाका ने वैश्विक रैंकिंग में गिरावट के साथ क्रमशः 24वां और 33वां स्थान हासिल किया. इन शहरों की रैंकिंग गिरने के लिए कम ब्याज दरों को जिम्मेदार ठहराया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर कोविड का भी प्रभाव भी पड़ा है. इस लिस्ट में सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहरों में से संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. 


दुनिया के सबसे महंगे शहर


रैंक    शहर 


1      न्यूयॉर्क  
2      सिंगापुर  
3      तेल अवीव 
4      हांगकांग  
    लॉस एंजिल्स 
     ज्यूरिख 
     जिनेवा 
8      सैन फ्रांसिस्को 
9      पेरिस 
10    सिडनी 
11    कोपेनहेगन


मॉस्को की रैंकिंग में बड़ा बदलाव


रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग और कोविड के कारण दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में इस साल बड़ा उलटफेर हुआ है. पिछले साल पिछले साल रैंकिंग में सबसे ऊपर रहने वाला तेल अवीव (Tel Aviv) शहर (इजराइल की राजधानी) इस बार तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. सबसे बड़ा बदलाव रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) शहर और ऑस्ट्रेलियाई शहर सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) की रैंकिंग में हुआ है. चरम महंगाई के मामले में दोनों की रैंकिंग क्रमश: 88 और 70 अंक ऊपर खिसकी है.


ये भी पढ़ें-Tamil Nadu: भारतीय न्यायालय प्रणाली में स्थानीय भाषाओं को भी प्राथमिकता देनी चाहिए- कानून मंत्री किरण रिजिजू