Chennai News: चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक युवक ने कथित तौर पर एक कॉलेज की छात्रा को चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को संदेह है कि युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, जिसके बाद युवक ने छात्रा को धक्का दिया था. वारदात के बाद मिल रही जानकारी से लग रहा है कि युवक एक ठुकराया हुआ प्रेमी है, जिसने गुस्से में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने कहा है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है.


जानकारी के मुताबिक यह घटना चेन्नई के सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 1.30 बजे हुई, जहां मृतक छात्रा की पहचान सत्यप्रिया के रूप में हुई है, जिसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गई है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. वह अडंबक्कम की रहने वाली थी और शहर के एक कॉलेज में पढ़ रही थी. उसकी मां महिला कांस्टेबल है.


युवक ने युवती को चलती ट्रेन के सामने फेंका


वहीं, घटना का आरोपी भी अडंबक्कम का ही रहने वाला 32 वर्षीय सतीश बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि सतीश और सत्यप्रिया रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे और दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही थी कि अचानक सतीश ने सत्यप्रिया को चलती ट्रेन के सामने धकेल दिया जो तांबरम से एग्मोर की ओर जा रही थी. प्रिया की मौत ट्रेन से कटकर हो गई, इस बीच आरोपी सतीश वहां से फरार हो गया था. लोगों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी उनके परिवार को भी थी.


घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं है


चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने कहा, "इस घटना के पीछे लव स्टोरी जैसी बात मालूम पड़ रही है, जिसमें छात्रा ने प्रेमी की बात को ठुकरा दिया, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि, रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. वहीं पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, हमें पता नहीं क्यों, इस घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है."


इस घटना ने स्वाति हत्याकांड की याद दिला दी


बता दें कि यह घटना साल 2016 में एक तकनीकी विशेषज्ञ स्वाति की हत्या से मिलती-जुलती घटना जैसी है, जिसकी हत्या उसके पीछा करने वाले ने कर दी थी. उस घटना का भी संबंध रेलवे स्टेशन से था और उसका भी कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला था. जबकि चेन्नई का रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. उस घटना में आरोपी की पहचान थाने के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: अभी से चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस और बीजेपी- शुरू किया सर्वे, दोनों दलों में लीडरशीप पर भी है सवाल