Hit and Run: 'माधुरी ने पी रखी थी शराब, चिल्लाने पर भी नहीं सुना', हिट एंड रन केस में YSR सांसद की बेटी पर मृतक की पत्नी का आरोप
Chennai Hit and Run: माधुरी ने मौके से फरार होने से पहले एंबुलेंस को फोन किया था. अस्पताल में पीड़ित युवक का इलाज किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
Hit and Run Case: वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने चेन्नई में फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बेसेंट नगर में हुए इस हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पत्नी विनिता ने आरोप लगाया है कि माधुरी शराब के नशे में धुत थी. कार चढ़ने के बाद आस-पास के लोग चिल्लाते रहे, लेकिन उसने बिल्कुल भी नहीं सुना. फिलहाल माधुरी को बेल मिल गई है.
दरअसल, चेन्नई में हुआ ये हादसा हिट एंड रन का केस है, क्योंकि माधुरी घटनास्थल से फरार हो गई थी. आरोपी माधुरी अपनी दोस्त के साथ जा रही थी, तभी रास्ते में उसने फुटपाथ पर सो रहे युवक पर कार चढ़ा दी. उसने एंबुलेंस को फोन भी किया, लेकिन उसके आने से पहले ही वह मौके से फरार हो गई. फुटपाथ पर कार चढ़ी हुई देखकर आस-पास के लोग वहां आए और उसकी दोस्त से बहस करने लगे. फिर थोड़ी देर में माधुरी की दोस्त भी घटनास्थल से चली गई.
पेंटर का काम करता था मृतक युवक
वहीं, एंबुलेंस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोटें होने की वजह से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान 21 वर्षीय सूर्या के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्या शहर में ही पेंटर के तौर पर काम करता था और उसकी आठ महीने पहले ही शादी हुई थी. चेन्नई में ये हादसा सोमवार (17 जून) रात हुआ.
माधुरी को हिट एंड रन केस में मिली बेल
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह (सूर्या) सोमवार (17 जून) रात बेसेंट नगर की फुटपाथ पर सो रहा था. तभी वहां एक लक्जरी कार आकर उसके ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई." पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को एक महिला चला रही थी.
अडयार ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन विंग पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया और कार मालिक को समन जारी किया. इसके बाद माधुरी पुलिस स्टेशन पहुंची और जमानती अपराध होने की वजह से उसे बेल मिल गई है.
माधुरी ने पी रखी थी शराब, मृतक की पत्नी का आरोप
मृतक की पत्नी विनिता ने आरोप लगाया है कि माधुरी हादसे के वक्त शराब के नशे में धुत थी. उसने कहा, "आठ महीने पहले ही हमारी शादी हुई थी. वह (सूर्या) मेरे पति थे. त्योहार होने की वजह से उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शराब पी हुई थी और फिर सड़क के किनारे ही वह सो गए. महिला (माधुरी) ने भी शराब हुई थी. उसने यूटर्न लिया और कार को मेरे पति पर चढ़ा दिया. वहां मौजूद लोग चिल्ला भी रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी."
विनिता ने आगे कहा, "वह हमारे पास भी आई थी और उसने हमें बिना बताए एंबुलेंस को फोन किया था. उसने ये भी कहा कि इस संबंध में एक पुलिस शिकायत दर्ज कर ली गई है. मुझे अब न्याय चाहिए. मेरा अब कोई नहीं है और पति की भी मौत हो गई है. अब मैं कहां जाऊंगी."
यह भी पढ़ें: पुणे दुर्घटना मामले में नाबालिग को बचाने के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन? पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा