चेन्नई: चेन्नई पुलिस ने हाई कोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णन को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले दिनों चेन्नई पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने रिटायर्ड जज सी.एस. कर्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


कर्णन के वकील पीटर रमेश कुमार ने तब बताया था, "10 महिला वकीलों द्वारा उनके खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने के बाद साइबर क्राइम विंग ने रिटायर्ड जस्टिस कर्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को उपयुक्त अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा था."


कर्णन ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए और न्यायपालिका के अधिकारियों के खिलाफ यौन हिंसा की धमकी देते हुए सुना गया था.


उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ न्यायाधीशों ने महिला कर्मचारियों के साथ यौन उत्पीड़न किया और उन्होंने कथित पीड़ितों के नाम भी लिए थे.


बता दें कि जब कर्णन कलकत्ता उच्च न्यायालय में जज थे तब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अदालत की अवमानना करने के लिए 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. उन्हें कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्होंने अपनी 6 महीने की सजा भी पूरी की थी.