एक्सप्लोरर
Advertisement
राहुल और वाम मोर्चा के नेताओं ने करूणानिधि से की मुलाकात
चेन्नई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वाम मोर्चा के नेताओं ने कल यहां द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि से मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. करूणानिधि के गोपालपुरम स्थित आवास पर उनसे मिलने के बाद राहुल ने कहा कि वह द्रमुक अध्यक्ष से मिलकर ‘‘बेहद खुश’’ हैं. उन्होंने मुलाकात को ‘‘बहुत अच्छी’’ करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले से बहुत बेहतर हैं. वह मुझसे अच्छी तरह मिले.’’ राहुल ने कहा कि करूणानिधि पिछले साल दिसंबर के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में हैं. कांग्रेस नेता ने पिछले साल दिसंबर में यहां एक निजी अस्पताल में करूणानिधि से मुलाकात की थी.Congress Vice President Shri #RahulGandhi with @mkstalin glimpsing through 94 years of @kalaignar89 's journey gone by #HBDKalaignar94 pic.twitter.com/J7TR69eam8
— INC India (@INCIndia) June 4, 2017
Thank you Stalin ji for your kind hospitality. It was wonderful seeing you & meeting your lovely family @mkstalin https://t.co/k5nM2eISWO — Office of RG (@OfficeOfRG) June 3, 2017द्रमुक ने कल करूणानिधि का 94वें जन्मदिन और उनके विधायी करियर के 60 साल पूरे होने के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें राहुल सहित कई विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की थी. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पार्टी के राज्य सचिव जी रामकृष्णन और राज्यसभा सांसद टी के रंगराजन ने भी करूणानिधि से मुलाकात की. येचुरी ने कहा कि करूणानिधि की तबीयत पहले से बहुत बेहतर है और उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, पार्टी के वरिष्ठ नेता डी राजा ने भी द्रमुक अध्यक्ष से मुलाकात की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement