Chennai News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बारहवीं क्लास की एक रेप पीड़ित छात्रा के साथ नर्स ने दुर्व्यवहार किया है. नर्स ने छात्रा से पूछा कि क्या उसे रेप के दौरान मजा आ रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद से ही लोगों के बीच खासा नाराजगी है. दरअसल, सात साल की उम्र से ही छात्रा के साथ उसका कुकर्मी पिता यौन शोषण कर रहा था. इसके बाद जब मामले की पोल खुली तो छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेजा गया.
चेन्नई के एग्मोर में मौजूद कस्तूरबा गांधी महिला एवं बाल अस्पताल में काम करने वाली नर्स कोटेश्वरी ने मेडिकल जांच के दौरान पीड़ित छात्रा के साथ दुर्व्यव्हार किया. आरोपी नर्स ने पीड़िता से पूछा कि क्या उसने रेप के दौरान उन पलों का मजा लिया? नर्स कोटेश्वरी यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसने लड़की पर अपने ही पिता के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने के लिए ताना मारा. नर्स की इस हरकत की वजह से पीड़िता को काफी दुख पहुंचा है.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने शुरू की कार्यवाही
वहीं, अब राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में नर्स के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. दरअसल, पीड़ित छात्रा के लिए अदालत ने एक वॉलंटियर नियुक्त किया. जब छात्रा ने इस वॉलंटियर को नर्स के जरिए किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी दी, तो उसने एसएचआरसी में नर्स के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
कैसे खुला यौन शोषण का केस?
पीड़ित छात्रा अपने पैरेंट्स और भाई के साथ कोडमबक्कम में रहती है. सात साल की उम्र से ही उसका हैवान पिता उसके साथ रेप कर रहा था. यहां हैरानी की बात ये है कि पीड़िता की मां को इस बारे में मालूम था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 2022 में कैंसर से पीड़िता की मां की मौत हो गई, जिसकी वजह से बच्ची अपने पिता का और भी ज्यादा आसान शिकार हो गई.
हालांकि, पीड़िता ने फिर अपने साथ होने वाली बदसलूकी की जानकारी अपने कॉलेज जाने वाले भाई को दी. भाई ने तुरंत अपनी बहन को रहने के लिए अपने दादा-दादी के घर वेल्लोर भेज दिया. उसने अपनी बहन की मदद करने के अलावा पुलिस में जाकर पूरे मामले की शिकायत भी की. 15 अगस्त के दिन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और फिर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उस पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली स्कूल यौन उत्पीड़न मामला, पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा- 'आरोपी लड़के ने उसे शारीरिक'..