आईपीएल पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बीसीसीआई की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस के क्लीनर संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी वजह से टीम अब राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना अगला मैच नहीं खेलेगी. आईपीएल के अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. 


जानकारी के मुताबिक, आज चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच को भी रीशेड्यूल किया गया है. बीसीसीआई अब 7 मई से होने वाले सभी मैच को मुंबई में कराने पर विचार कर रहा है. इससे पहले केकेआर के दो खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे. जिसकी वजह से बीसीसीआई अब एक ही जगह पर बचे सारे मैच कराने पर विचार कर रहा है. इस समय देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों का एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवल करना जोखिम भरा हो सकता है.


बायो सिक्योर एनवायरमेंट में खेले जा रहे सभी मैच 


गौरतलब है कि इस सीजन में 29 मैच खेले जा चुके हैं. इसका आयोजन बायो सिक्योर एनवायरमेंट में किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों पर बाहर आने-जाने की मनाही सहित कई तरह के प्रतिबंध लगे होते हैं. हालांकि अभी तक के किसी मैच में कोई बाधा नहीं आई थी. वहीं, अब सीएसके के सभी खिलाड़ियों को इस समय आइसोलेशन में रखा गया है ताकि खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से बचे रह सकें.


ये भी पढ़ें 


Exclusive: KKR के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद के होटल में क्वारंटीन, हर दिन होगा कोरोना टेस्ट


IPL 2021: CSK के सीईओ और बॉलिंग कोच कोरोना पॉजिटिव, DDCA ग्राउंडस्टाफ के कुछ सदस्य भी संक्रमित मिले