Chhath Puja 2019: छठ महापर्व का तीसरा दिन, डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगे व्रती
छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन व्रती जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. इस दौरान उनके हाथों में फल और ठेकुंआ से भरा सूप होता है.
नई दिल्लीः आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. इस दिन व्रती शाम के जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते हैं. उपासना के दौरान उनके हाथों में सूप होता है. इस सूप में कई फल और ठेंकुआं का प्रसाद होता है. आज व्रती ढलते सूर्य को अर्ध्य देंगे. अर्ध्य देने के बाद जल से बाहर आकर व्रती धूप-दीप जलाकर सूर्य की पूजा करते हैं. व्रत करने वाले लोग दिन भर कुछ नहीं खाते हैं.
अगले दिन सुबह का अर्घ्य के साथ ही पूजा का समापन हो जाता है. व्रती चीनी का शरबत पीकर व्रत तोड़ते हैं. पूजा के समापन के बाद व्रती अन्न या नमक ग्रहण करते हैं. इस दिन ठेकुंआ का प्रसाद लोगों के बीच बांटा जाता है.
महत्वपूर्ण दिन
संध्या का अर्घ्यः 2 नवंबर.
सुबह का अर्घ्यः 3 नवंबर.
छठ की शुरुआत 31 अक्टूबर को नहाए-खाए के साथ हुई थी. जिसके बाद 1 नवंबर को खरना का व्रत मनाया गया था. यह पर्व अब बिहार के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में मनाया जाता है.
छठ-दीवाली में जाना है घर, तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपनाए ये तरीके, 100% कन्फर्म होगी बुकिंग