Chhath Puja LIVE Updates: लोक आस्था के महापर्व छठ की उत्तर भारत में धूम, पटना में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
Chhath Puja 2020 LIVE Updates, Chhath Puja Wishes, Photos and Celebrationbs: छठ पूजा के पर्व की शुरुआत हो चुकी है. चार दिन तक मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इस अवसर पर व्रत रख सूर्य देवता का धन्यवाद करते है.
LIVE
![Chhath Puja LIVE Updates: लोक आस्था के महापर्व छठ की उत्तर भारत में धूम, पटना में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी Chhath Puja LIVE Updates: लोक आस्था के महापर्व छठ की उत्तर भारत में धूम, पटना में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/31050723/Chhath-GettyImages-1061442448.jpg)
Background
लोक आस्था के महापर्व छठ का आगाज़ आज नहाय-खाय के साथ हो गया है. सुबह से ही महिलाएं गंगा स्नान कर छठ का पारंपरिक गीत गाकर नहाय-खाय का प्रसाद बनाने में जुटी रहीं. बता दें कि इस पर्व में छठ व्रती के साथ घर अन्य सदस्य भी विशेष रूप से भागीदारी निभाते हैं.
आज के दिन कद्दू सब्जी का विशेष महत्व माना जाता है. अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी से नहाय-खाय का प्रसाद किया जाता है. कई जगहों पर आज के दिन को कद्दू भात भी कहते हैं. गंगा किनारे रहने वाले ज्यादातर छठ व्रती गंगा जल में नहाय खाय का प्रसाद बनाते हैं.
छठ पूजा का क्या समय और तिथि रहेगा
18 नवंबर से 21 नवंबर 2020 तक चलेगा छठ त्योहार
4 दिनों के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त मुहूर्त:
दिन 1- चतुर्थी (नहाय खाय)
सूर्य उदय: प्रातः 06:45
सूर्यास्त: सायं 05:25
दिन 2- पंचमी (लोहंडा और खरना)
सूर्य उदय: प्रातः 06:46
सूर्यास्त: सायं 05:25
दिन 3- षष्ठी (छठ पूजा, संध्या अर्घ्य)
सूर्य उदय: प्रातः 06:47
सूर्यास्त: सायं 05:25
दिन 4- सप्तमी (उषा अर्घ्य, पारण दिवस)
सूर्य उदय: प्रातः 06:48
सूर्यास्त: सायं 05:24
Chhath Puja 2020: जानें कौन हैं छठ मैया और क्यों की जाती है इनकी पूजा
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19215549/chathh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु, छठ मैया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद और कुछ शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)