रांची: झारखंड सरकार ने अपने आदेश में बदलाव करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की इजाजत दे दी है. कोरोना के मद्देनजर छठ पूजा को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नए आदेश के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रहा कि लोगों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है.


झारखंड सरकार ने पहले छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसका विरोध हो रहा था. झारखंड में अब छठ पूजा के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है.


बिहार सरकार ने भी छठ को लेकल जारी की गाइड लाइंस
छठ को लेकर बिहार प्रशासन और नगर निगम ने तैयारी तो शुरू कर दी थी, लेकिन सरकारी गाइडलाइन नहीं आने की वजह से उनके बीच उहापोह की स्थिति थी. ऐसे में रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर छठ पूजा के आयोजन के लिए जो दिशानिर्देश जारी किया है.


दिल्ली में छठ को लेकर बीजेपी-आप का हठयुद्ध
देश की राजधानी दिल्ली में छठ को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. राज्य सरकार ने लोगों से सार्वजनित तालाबों या नहर किनारे छठ पूजा के लिए एकत्र ना होने को कहा है. वहीं बीजेपी केजरीवाल सरकार पर आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि कोरोना के लिए इंतजाम करने में क्जरीवाल सरकार फेल रही. अब अपनी नाकामी के छिपाने के लिए छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाने का नाटक कर रही है.

कल से शुरु हो जाएगा छठ पर्व
कल कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और इसी के साथ शुरु हो जाएगा छठ पर्व. दीवाली के बाद यह पर्व भी काफी महत्व रखता है और ये भी कोई एक दिवसीय त्यौहार नहीं है बल्कि छठ पूजा का कार्यक्रम चार दिनों तक चलता है. कल से इस पर्व का आगाज़ हो जाएगा. चलिए बताते हैं चार दिनों तक क्या क्या कार्यक्रम होंगे और किस दिन दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य.