Chhath Puja in Delhi: बीते दिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छठ पर्व पर रोक लगा कर आपने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है. छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच मचे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्र ने साफ कर दिया है कि इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करने की जरूरत नहीं है. 


आज दिल्ली कांग्रेस भी छठ पूजन के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने चंदगीराम अखाड़ा पहुंची जहां से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास तक प्रदर्शनकारियों को जाना था लेकिन पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेड लगा कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को रोका. कार्यकर्ता बैरिकेड के ऊपर खड़े होकर नारेबाज़ी करते दिखे.


प्रदर्शन दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ आयोजित किया गया. जहां गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता छठ पूजन के लिए जरूरी सामग्री के साथ प्रदर्शन करते दिखे. हांलांकि आज मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख छठ पूजा सार्वजनिक रूप से मानने की अनुमति मांगी है.


एबीपी न्यूज ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी से खास बातचीत की. अनिल चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 साल से झूठ बोल रहे हैं. उनकी चिट्ठी लिखना एक औपचारिकता है. पिछले साल दीपावली, गणेश चतुर्थी पर पूजा की जिसमे करोड़ों रुपए खर्च किए. क्या उसके लिए परमिशन मांगी?


अनिल चौधरी ने सवाल किया कि क्या अपनी पूजा के लिए डीडीएमए से परमिशन मांगी क्या? कानून कहता है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यकर्म आयोजित करवाने हैं. आप कोविड एसओपी के तहत ये पूजा आयोजित करा सकते थे लेकिन नीयत नहीं थी. यमुना किनारे आप व्यवस्था करते तो पूजा का आयोजन किया जा सकता था. लेकिन आप छठ पूजा नहीं आयोजित करना चाहते. ये सरकार गरीब विरोधी, पूर्वांचली विरोधी और दलित विरोधी है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि आपने स्विमिंग पूल और बाजारों को इजाजत दे दी लेकिन पूजा की इजाजत नहीं दी.


क्या कांग्रेस ने बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश में है, इसके जवाब में अनिल चौधरी कहते हैं कि हम लोग पहले दिन से आवाज उठा रहे हैं, जिस दिन ये आदेश आया था यानि 30 सितंबर से. केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है और चिट्ठी का सिलसिला महज़ गुमराह करने का तरीका है.


Fuel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, जानें क्या कहा?


कोयले की कमी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्वीकारा, कहा- कल से 2 मिलियन टन की होगी आपूर्ति