छठ पूजा 2021: सिसोदिया की चिट्ठी के जवाब में मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया
Chhath Puja 2021 in Delhi : मनोज तिवारी ने आप सरकार पर छठ पूजा को लेकर गंभीर ना होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सियासत तेज हो गयी है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद अब सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. तिवारी ने आप सरकार पर छठ पूजा को लेकर गंभीर ना होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही केजरीवाल पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी मनोज तिवारी ने लगाया.
पत्र में मनोज तिवारी ने लिखा, ''यदि आप की सरकार वास्तव में गंभीर होती तो सितंबर के महीने में ही प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने से पहले दिशा निर्देश मांग लेती. आप लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करते रहे हैं और दिल्ली में आप कट्टरपंथी मुस्लिम तुष्टिकरण के दोषी है.''
मनीष सिसोदिया ने क्या लिखा था?
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छठ पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा था. पत्र में मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से छठ पर्व मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की. मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि छठ पूजा उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मनाए जाने वाला बहुत ही शुभ ऐतिहासिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक त्योहार है. विशेषकर पूर्वांचल के लोग बड़ी श्रद्धा और तपस्या के साथ इस पर्व को मनाते हैं. दिल्ली में भी यह पर्व हर वर्ष बेहद निष्ठा के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष भी पूर्वांचल के लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ छठ पर्व मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
छठ पर्व खासतौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाता है. हालांकि पूरे देश मे इस त्योहार की रौनक देखने को मिलती है. चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत होती है, दूसरे दिन खरना होता है, फिर तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व की समाप्ति होती है.