Chhath Puja Rush in Train: छठ महापर्व के लिए देशभर से घर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ दिल्ली, मुंबई, पटना, सूरत जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है. ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण लोगों को बैठने या खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से लेकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक हर जगह लोग अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार करते दिख रहे हैं. मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में तो स्थिति इतनी विकट है कि लोग ट्रेनों के दरवाजों पर लटककर सफर करने को मजबूर हैं.
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष टेंट लगाए गए हैं, जहां लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर पवन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि लोग दरवाजों पर लटककर सफर करने को मजबूर हो गए हैं. हर ट्रेन में खचाखच भीड़ के चलते लोगों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना में ट्रेनों की देरी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का देरी से चलना यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा रहा है. कई लोग घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. छठ पर्व के लिए पटना और अन्य जिलों में जाने वाले लोगों को समय पर ट्रेन न मिलने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुजरात के सूरत स्थित उधना रेलवे स्टेशन पर भी छठ पूजा के लिए बिहार लौटने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. यात्रियों के बैठने के लिए मुश्किल हो रही है, लेकिन रेलवे पुलिस व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है. सूरत से पटना पहुंची अंत्योदय एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में भीड़ के कारण चढ़ना-उतरना किसी संघर्ष से कम नहीं है और कई लोग गंदगी और अव्यवस्था से भी नाराज दिखे.
रेलवे की विशेष ट्रेनें भी नहीं बनीं राहत का साधन
रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि इन स्पेशल ट्रेनों से भी राहत नहीं मिल पा रही है. हर स्टेशन पर यात्रियों की परेशानियों का सिलसिला बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: