Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: देशभर में आज मनाई जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
Happpy Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: देशभर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती मनाई जाएगी. भारतीय इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है वीर शिवाजी महाराज की गौरव गाथा आज भी सुनाई जाती है. आज उनकी जन्म जयंती के अवसर पर पढ़ें उनके बारे में कुछ रोचक बातें.
![Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: देशभर में आज मनाई जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें Chhatrapati shivaji maharaj birth anniversary will be celebrated today Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: देशभर में आज मनाई जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19085653/Shivaji-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती मनाई जा रहा है. 19 फरवरी साल 1630 में जन्में वीर शिवाजी महाराज की गौरव गाथा आज भी लोगों को सुनाई जाती है. शिवाजी महाराज के पिता का नाम शाहजी भोसले था जबकि मां का नाम जीजाबाई थी. शिवाजी महाराज बचपन से बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वे अपने पिता से युद्धों के बारे में विचार-विमर्श करते रहते थे. कहा जाता है कि बचपन से ही शिवाजी महाराज में सीखने-समझने की इच्छा बेहद प्रबल थी. उनके पिता उन्हें अस्त्र शस्त्र चलाना भी सिखाते थे.
साल 1670 में मुगलों की सेना के साथ उन्होंने जमकर लोहा लिया था. मुगलों को हराकर सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था. इसके बाद 1674 में उन्होंने ही पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. भारतीय इतिहास में कई योद्धाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. कई वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्हें में से एक थे छत्रपति शिवाजी महाराज. साल 1670 में मुगलों की सेना के साथ उन्होंने जमकर लोहा लिया था. मुगलों को हराकर सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था. इसके बाद 1674 में उन्होंने ही पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी.
महान योद्धा के रूप में जाने जाते हैं शिवाजी महाराज
शिवाजी महाराज को भारत के एक महान योद्धा और कुशल रणनीतिकार के रूप में भी जाना जाता है. बता दें कि शिवाजी ने गोरिल्ला वॉर की एक नई शैली विकसित की थी. शिवाजी महाराज ने अपने कार्यकाल में फारसी की जगह मराठी और संस्कृत को अधिक प्राथमिकता दी थी. उन्होंने कई सालों तक मुगल शासक औरंगजेब से लड़ाई लड़ी थी.
साल 1656-57 में मुगलों से लड़ी थी लड़ाई
साल 1656-57 में मुगलों की लड़ाई पहली बार शिवाजी महाराज से हुई थी. उन्होंने मुगलों की ढेर सारी संपत्ति और सैकड़ों घोड़ों पर अपना कब्जा जमा लिया था. कहा जाता है 1680 में कुछ बीमारी की वजह से अपनी राजधानी पहाड़ी दुर्ग राजगढ़ में छत्रपति शिवाजी की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उनके बेटे संभाजी उत्तराधिकारी घोषित किए गए थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)