छत्तीसगढ़ : इनामी महिला नक्सली समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली समेत 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि माओवादियों के मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय महिला नक्सली रामबती बारसे (24) समेत 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया. रामबती पर एक लाख रुपए का इनाम था.
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित हो कर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर और लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) लूटने, पुलिस दल पर गोलीबारी करने, वाहनों में आगजनी करने और नक्सली नेताओं के लिए बैठक की व्यवस्था करने के आरोप हैं.
कुल 397 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके- पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 11 महीने से दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 103 इनामी नक्सली सहित कुल 397 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
यह भी पढ़ें.