Chhattisgarh Tiriya Encounter Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार (21 जुलाई) को 2019 में हुए छत्तीसगढ़ के तिरिया नक्सली मुठभेड़ मामले (Tiriya Encounter Case) में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.
ये दोनों सीपीआई (माओवादी) के है. एनआईए ने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी के साथ मामले में अब तक छह गिरफ्चारी हो चुकी है. दरअसल 2019 के तिरिया नक्सली मुठभेड़ में छह नक्सलियों और एक नागरिक की जान गई थी.
एनआईए ने क्या कहा?
एनआईए (NIA) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेताओं के संपर्क में थे. इनके साथ मिलकर ये लोग काम कर रहे थे. सीपीआई (माओवादी) के साथ मिलकर दोनों राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साजिश रच रहे थे.
एनआईए ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हमें सीपीआई (माओवादी) से जुड़े कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. जांच एजेंसी ने आगे कहा कि दोनों को सीपीआई (माओवादी) फंड भी मुहैया कराता था.
मामला क्या है?
तिरिया नकस्ली मुठभेड़ जुलाई 2019 में हुई थी. लोकल डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम तिरिया के पास वाले जंगल एरिया से जा रही थी. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों का ग्रुप शहीद दिवस यानी 28 जुलाई को एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है. इसको लेकर वो प्लान बनाने के लिए मिल रहा है.
एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने हाथ से लिखे डॉक्यूमेंट और हथियार बरामद किए थे. पूरे मामले में 28 जुलाई 2019 को आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. एनआईए ने 18 मार्च 2021 को इस केस को अपने हाथ में ले लिया. इसके बाद से ही एनआईए मामले की जांच कर रहा था.
ये भी पढ़ें- NIA ने केरल में ISIS माड्यूल का किया भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों और नेताओं पर अटैक की थी प्लानिंग