एक्सप्लोरर
Advertisement
छत्तीसगढ़: मिड-डे मील खाने से 24 छात्र बीमार
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के एक गांव के राजकीय विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 24 छात्र बीमार पड़ गए. गरियाबंद की कलेक्टर श्रुति सिंह ने ‘पीटीआई’ से कहा कि घटना देवभोग तहसील के जामगांव के राजकीय मध्य विद्यालय की है.
रायपुर: मिड-डे मील में गड़बड़ी की कहानी देश के किसी न किसी कोने से आए दिन सुनाई देती है. अब से कुछ ही पहले बिहार से मिड-डे मील में गड़बड़ी की खबरें सामने आई थी और अब एक बार फिर बिहार से सटे राज्य छत्तीसगढ़ से एक ऐसी ही खबरें सामने आ रही है.
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के एक गांव के राजकीय विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 24 छात्र बीमार पड़ गए. गरियाबंद की कलेक्टर श्रुति सिंह ने ‘पीटीआई’ से कहा कि घटना देवभोग तहसील के जामगांव के राजकीय मध्य विद्यालय की है.
मिड-डे मील खाने के तुरंत बाद उल्टी और बेचैनी
छात्रों ने मिड-डे मील खाने के तुरंत बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत की. कलेक्टर ने कहा, ‘‘छात्रों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.’’ उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों की जांच की जा सकती है. सिंह ने बताया कि उस स्वयं सहायता समूह को तत्काल हटा दिया गया, जिसे स्कूल में मिड-डे मील बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion