रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों का मामला सामने आने से पहले छत्तीसगढ़ में केवल एक कोरोना पॉज़िटिव बचा था. अब कुल 9 लोग हो गए हैं. सभी जमात से प्रभावित लोग हैं. ऐसे में राज्य सरकार अब कड़े फ़ैसले ले रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर किरण कौशल को कटघोरा शहर को पूरी तरह से सीलबंद करने का निर्देश दिया है. सीएम ने यह भी निर्देश दिया है की कटघोरा के प्रभावित इलाक़े में हर व्यक्ति का टेस्ट करवाया जाए. सीएम भूपेश बघेल ने कटघोरा के लिए एक विशेष टीम बनाने का भी निर्देश दिया है, जो सिर्फ़ कटघोरा के लिए ही होगी.
सीएम ने कहा कि कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में आने जाने वाले और उनसे संपर्क रखने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें क्वॉरंटीन किया जाये.
इस अवधि में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य शासकीय कर्मियों का भी टेस्ट कराया जाएगा. कटघोरा के लिए विशेष वॉर रूम बनाकर तत्काल युद्धस्तर पर काम शुरू किया जाएगा. सीएम ने यह भी माना है कि हालत थोड़ी चिंताजनक जरूर है, लेकिन हमने ऐसी किसी आकस्मिकता की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी. कटघोरा में ही 16 जमातियों ने अपने आने की तारीख़ छुपाई थी. जिसके बाद सभी पर एफ़ाईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट