नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा. आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई रैलियां करेंगे. वहीं अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी वोटरों को लुभाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. आज पार्टी ने घोषणापत्र जारी किये.


अमित शाह आज बीजेपी का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी करेंगे. उसके बाद दोपहर 11 बजे राजिम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर तीन बजे राजनंदगांव में रोड शो करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ में डेरा जमाए हैं. योगी आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे.


राजनंदगांव मुख्यमंत्री रमन सिंह का गढ़ माना जाता है. यहां से कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. कल राहुल गांधी राजनंदगांव में थे. जहां उन्होंने रोड शो किया और बस्तर में एक चुनावी रैली की. उसके बाद आज राहुल गांधी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के लिए मात्र एक रैली की है. कल उन्होंने जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों को समर्थन देने का आरोप लगाया था.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्तारूढ़ है. कांग्रेस वापसी का सपना संजोये है. हालांकि ओपिनियन पोल में उसे अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं. ओपिनियन पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसबंर को होगी.


कांग्रेस में 'मैडम' के बाद शुरू हुआ 'सर' युग